Border 2 : बॉर्डर फिल्म 2 रिलीज़ होने को तयार , सेट से आई ऐसी तस्वीर की लोग बोले बवाल
Border 2 : कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी जिसका नाम था बॉर्डर जो की बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा सफल फिल्म साबित हुई थी , अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट तयार हो गया है . लेकिन इस बार कुछ अलग कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे है जिनको देख कर ये लग रहा है की अबकी बार बोदर फिल्म पहले से भी ज्यादा शानदार होने वाली है . इस फिल्म में अबकी बार सनी देओल के साथ दलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी काम करेंगे , लेकिन ये देखना गौरतलब होगा की फिल्म क्या कुछ नया करेंगी .
बॉर्डर 2 की शूटिंग हो चुकी शुरू
पहले जब बॉर्डर फिल्म आई थी तब वो लोगो के दिमाग में छा गयी थी और बहुत ज्यादा सफल रही थी इसको देखते हुए अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने की तयारी हो रही है . टी सीरीज कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमे कई सारे सेना के टैंक दिखाई दे रहे है, और वहा पर कैप्शन लिखा है की बॉर्डर 2 की शूटिंग हो चुकी शुरू .
उन्होंने साथ में ये भी लिखा की फिल्म में अबकी बार सनी देओल , दलजीत दोसांझ , वरुण धवन भी अपनी कलाकारी दिखायेंगे और हमारा ये वादा है की इस फिल्म में आपको पूरी देश भक्ति मिलेंगी .
इस दिन होगी बॉर्डर 2 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़
ये खबर आ रही है की Border 2 अभी रिलीज़ नहीं होगी, फिल्म 26 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने की सभावना है. इस फिल्म की रिलीज़ की बात सुनकर लोग बहुत ज्यादा खुश हो रहे है और एक ने लिखा की सनी देओल की बॉर्डर 2 में कुछ अलग ही बवाल होने वाला है इस बार . लेकिन कुछ लोगो का कहना है की वरुण धवन और दलजीत दोसांझ की जगह दुसरे कलाकारों को इस फिल्म में मौका देना चाहिए था . लेकिन जो भी अबकी बार फिल्म में ऐसा कुछ होने वाला है जो आज तक किसी दूसरी फिल्म में नहीं हुआ है .
ये भी पढ़े : पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की वजह आई सामने, यह नेता है जिम्मेदार