भारत ने दिखा दिया अपना दम , दुनिया की सबसे ज्यदा माइलेंज देने वाली मोटर साइकिल कर दी लांच
Bajaj Freedom 125 : एक आदमी जब मोटर साइकिल लेता है तो एक बात सोच कर लेता है की गाडी बहुत ज्यादा माइलेज देगी क्योकि आज कल पेट्रोल काफी ज्यादा महंगा हो गया है . अभी तक ऐसी कोई भी कंपनी नहीं थी जो की स्टाइलिश बाइक भी दे और साथ में जबरदस्त एवेरज भी दे लेकिन बजाज कंपनी ने ये कर के दिखाया है . उन्होंने सी एन जी से चलने वाली मोटर साइकिल बजाज फ्रीडम बना दी है जो सबसे ज्यादा माइलेज देती तो चलिए जानते है इस मोटर साइकिल के बारे में विस्तार से .

बजाज फ्रीडम 125 के फीचर्स
बजाज ने अपनों जो नयी बाइक बाजार में उतारी है वो पेट्रोल और सी एन जी दोनों पर चलती है इसमें 2 किलो का एक सी एन जी टैंक भी दिया गया है . इस मोटर साइकिल में 125 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन है और ये इंजन पेट्रोल और सी एन जी दोनों पर चल सकता है . ये इंजन 9.7 nm और 9.5 ps का पॉवर पैदा करता है . इस गाडी में जो सी एन जी सिलिंडर लगाया गया है वो बिलकुल भी नहीं दिखाई देता . इस गाडी की सबसे बड़ी खासियत है की ये पहली मोटर साइकिल है जो की 100 किलोमीटर का माइलेज देती है .
इसके साथ इस गाड़ी में बहुत बड़ी सीट मिलती है जिसमे 2 आदमी बहुत ही आराम से बेठ सकते है , इसमें आपको LED लाइट तो मिलती ही है साथ में ये गाडी दो रंगों में आती है जिसके कारण बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है .
बजाज फ्रीडम 125 की कीमत
बजाज एक ऐसी कंपनी बन गयी है जिसने Bajaj Freedom 125 गाडी लांच करके कीर्तिमान बनाया है क्योकि इतनी माइलेज कोई भी गाडी नहीं दे सकती . ये गाडी 7 रंग में आती है जो आपको पसंद आये वो आप ले सकते है , इस गाडी में कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर टेस्ट किये है . ताकि लोग इसलिए ना डर जाए की ये मोटर साइकिल सी एन जी से चलेंगी और कोई चलाने में इसको खतरा तो नहीं .
अब बात करे इसकी कीमत की तो कंपनी ने इस गाडी की कीमत 90 हजार रुपये रखी है और ये गाडी सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र में मिलेंगी , आप वहा किसी भी डीलर पर जा कर इसको बुक करवा सकते है .