बिग बॉस का रियल मालिक कौन है? अब जाकर पता चला आप भी जानिये
कलर टीवी पर एक शो काफी दिनों से चलता है और शो का नाम है बिग बॉस (Bigg Boss ) इस शो के चाहने वाले और बुराई करने वाले दोनों लोग है . जब से बिग बॉस इंडिया में आया है तब से इसमें अलग अलग कलाकार भाग लेते है , ये शो साल में 3 से 4 महीने तक चलता है . इस शो को मशहूर बॉलीवुड कलाकार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है लेकिन दोस्तों आप तो ये सोचते होंगे की इसका असली मालिक कौन है . तो चलिए आज इस बात से पर्दा उठाते है की बिग बॉस का रियल मालिक कौन है .
Bigg Boss का मालिक कौन है
कई लोगो को ये नहीं पता की बिग बॉस इंडिया का शो है है बल्कि इसको कॉपी किया गया है , सबसे पहले ये शो नीदरलैंड में आता था और उसका नाम था बिग ब्रदर. फिर इस शो को हिंदी में भारत में बनाया जाने लगा है और इस शो को होस्ट करते है बॉलीवुड कलाकार सलमान खान . लेकिन आपके दिमाग में ये प्रशन जरूर आता होगा की बिग बॉस का मालिक कौन है तो आप बता दे की इसका मालिक एंडेमोल है और ये कंपनी डच कंपनी है . इस शो से जितना भी पैसा कमाया जाता है उसमे बहुत सा हिस्सा हमारे देश से बाहर जाता है .
आखिर बिग बॉस में होता क्या है
आप लोगो को ये बताना जरूरी नहीं की Bigg Boss में होता क्या है क्योकि बहुत से लोग इस शो को देखते है लेकिन फिर भी जो लोग इसको देखते नहीं उनको हम विस्तार से बता देते है . आपको बता दे की इस शो में बहुत सारे लोग भाग लेते है जो अलग अलग फील्ड से होते है और उनमे आपस में चैलेंज दिया जाता है और जो सबसे ज्यादा बढ़िया काम करता है उसको विजेता घोषित कर देते है .
इस शो में जितने वाले लोगो को बहुत पैसा दिया जाता है और जो नहीं जीतते है उनको भी पैसा दिया जाता है लेकिन विजेता से कुछ कम ही दिया जाता है . कलर वाले विजेता को अपने दुसरे प्रोग्राम में भी काम देते है और वहा से भी वो पैसा कमाते है और इस शो में भाग लेने वाले को दुनिया जानने लगती है .