ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाडी ने कहा विराट कोहली में तुम्हारा बाप हु , कोहली ने दिया जोरदार जवाब
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है जिसमे भारत बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है , लेकिन इस गावस्कर ट्राफी की शुरवात में विराट कोहली ऑस्ट्रलिया मीडिया के लिए हीरो थे लेकिन अब विलेन बन गए . आप सभी को पता है की जैसे एक टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाडी .सैम कोंटास के साथ विराट कोहली की झड़प हो गयी थी . उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मीडिया और अख़बार ने अपनी बेशर्मी की सब हदे तोड़ दी है . एक अख़बार ने सैम कोंटास की फोटो लगाकर विराट कोहली को कहा की में तुम्हारा पिता हु , ऑस्ट्रेलिया के इस अख़बार की बात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है . भारतीय लोगो को जब इस बात का पता लगा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है और इस ऑस्ट्रलिया अख़बार को माफ़ी मागने के लिए कह दिया है .
अख़बार की इस हैडलाइन की हो रही निंदा
यहाँ गौरतलब है की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रहे है क्रिकेट मैच में सैम कोंटास को पहली बार आने का मोका मिला और उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी भी की . उन्होंने भारतीय गेंदबाजो को बहुत नाको चने चबाने पर मजबूर भी किया , लेकिन एक मैच के दौरान विराट कोहली और सैम कोंटास जे बीच में आपस में किसी बात को लेकर झड़प भी हो गयी थी .
The back page of tomorrow’s The Sunday Times.@westaustralian @TheWestSport pic.twitter.com/2Oi1c1wx2a
— Jakeb Waddell (@JakebWaddell) December 28, 2024
इस हरकत को देख करआई सी सी ने विराट कोहली को बहुत बड़ी सजा भी दे दी थी और जिसको विराट कोहली ने मान भी लिया था , उनको मैच का 20 परसेंट जुरमाना और डी रैंक भी कर दिया था .लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रलिया मीडिया ने विराट कोहली की इन्सल्ट करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी है जिसके कारण उस अख़बार की चारो तरफ निंदा हो रही है .
अख़बार पर कारवाई करने की हो रही मांग
जब से विराट कोहली और सैम कोंटास का मामला मीडिया में तुल पकड़ा है तब से वहा की मीडिया विराट कोहली के खिलाफ गलत गलत बोल रही है . ऑस्ट्रेलिया के सन्डे टाइम्स ने तो अपनी हदे ही पार कर दी है और उन्होंने सैम कोंटास को विराट कोहली का बाप बता दिया है . जब से लोगो को सोशल मीडिया पर इस बात का पता चला है तब से वो विराट कोहली के पक्ष में खड़े हो गए है , उनका कहना है की ऑस्ट्रलिया का ये अख़बार अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए है . उन्होंने विराट कोहली को ये भी सलाह दे डाली है की उस ऑस्ट्रेलिया के अख़बार पर मान हानि का मुकदमा दायर किया जाए .