अब आपको अमीर होने से कोई नहीं रोक सकता , यु पी में बिछाई जा रही नयी रेलवे लाइन इन गाँवों की जमीन जाएँगी
Uttar pradesh new railway line project : केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने देश में जगह जगह हाईवे बना कर देश की तस्वीर ही बदल दी है और हमारा देश में भी विकसित राष्ट्र की लाइन में आ गया है . अब हमारी सरकार का दूसरा लक्ष्य जगह जगह रेलवे को मजबूत बनाना है क्योकि देश की बहुत सी जनता रेलवे से सफ़र करती है , इसी कारण उत्तर प्रदेश में नयी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है . इस रेल लाइन को बिछाने के लिए कई गाँवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है और लोगो को मोटा पैसा दिया जा रहा है . इन रेलवे लाइन बनने के बाद इलाके में तेजी से विकास होंगा और लोगो के पास अकूत पैसा आ जायेंगा .
कहा से कहा बिछाई जाएँगी नयी रेलवे लाइन
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये ठान रखी है की उत्तर प्रदेश को नंबर एक बनाना है , इसलिए कुछ नयी जगह पर रेलवे लाइन बिछाई जा रही है ,अब जो नयी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है वो महाराजगंज से लेकर घुघली बिछाई जाने वाली है ,इस रेलवे लाइन को बिछाने के लिए 20 गावो की जमीन जाएँगी . आपको बता दे की कुल 76 हेक्टेयेर की जमीन रेलवे लाइन में जाएँगी साथ ही साथ महाराजगंज से लेकर आनंदपुर तक भी एक और रेलवे लाइन बिछाई जाएँगी .
किसानो को दी जाएँगी जमीन के बदले पैसा
भारत सरकार ने कई रेल परियोजना शुरू की हुई है जिसके तहत नयी गाडिया चलाई जा रही है जिनका नाम है नमो भारत और वन्दे भारत , इन रेल को चलाने के लिए नयी रेल लाइन भी चाहिए है . इसलिए नयी नयी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है , उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में जिन गावो में लोगो की जमीन जाएँगी उनको मोटा पैसा दिया जायेंगा . जिन गावो की जमीन रेलवे लाइन में जाएँगी उनका नाम है हटवा रायब , इटोजा , रेवली , चुरेला आदि गाव शामिल है . जिन गावो की जमीन रेलवे लाइन में जाएँगी उसमे 444 किसान है जिनको 105 करोड़ रुपये मुवावजे के दिए जायेंगे .