अब मोटर साइकिल के दाम में मिल रही है नयी Maruti Celerio कार , 35 किलोमीटर है माइलेज
मारुती ने अपनी नयी गाडी Maruti Celerio नए रूप में लांच की है और कंपनी का दावा है की ये गाडी दूसरी सब गाडियों की मार्किट डाउन कर देंगी . आज कल हिंदुस्तान में ऑटोमोबाइल में सस्ती कार की मांग बहुत ही तेजी से बड रही है और जो कंपनी जितनी सस्ती गाडी लांच कर देंगा उसका मार्किट पर कब्ज़ा हो जायेंगा .मारुती ने जो अपनी ये गाडी पेश की है ये सिर्फ 4 लाख रुपये में मार्किट मेमिल रही है , अगर आप भी गाडी लेने की सोच रहे है तो इससे बढ़िया गाडी और कोई नहीं .

Maurti Celerio गाडी के फीचर्स
मारुती ने जो अपनी नयी गाडी पेश की है इसमें बहुत ही बेहतरीन फीचर्स है जैसे की इस गाडी में आपको आटोमेटिक स्टार्ट बटन मिल जायेंगा , पार्किंग सेंसर , गाडी के अंदर बड़ा डिस्प्ले . सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 6 एयर बेग भी मिल जायेंगे साथ में अपने आप वातावरण कण्ट्रोल करने वाला एयर कंडीशनर भी मिलेंगा .
मारुती सलेरियो का इंजन और कीमत
चलिए अब बात कर लेते है Maruti Celerio के इंजन के बारे में तो इस गाडो में आपको 1 लीटर का जबरदस्त इंजन मिल जायेंगा और ये इंजन पेट्रोल में है जिसमे आपको 1 लीटर में 20 किलोमीटर की एवरेज मिल जाएँगी . अगर आप ये गाडी सी एन जी में लेते है तो आपको फिर 35 किलोमीटर की एवरेज मिल जाएँगी . इसका जो इंजन है वो 998 सी सी का है और ये इंजन 82nm की पॉवर पैदा करता है .
दोस्तों इस गाडी में इतने सारे फीचर्स है उसके मुकाबले इस गाडी की कीमत बहुत ही जायदा कम है, ये कहा जा रहा है की इसकी कीमत 5 लाख से शुरू होकर 7 लाख तक होंगी . कंपनी ने अभी अपनी इस गाडियों पर डिस्काउंट ऑफर किया हुआ है जिसके कारण आपको ये गाडी ८३ हजार रुपये सस्ती मिल सकती है . जिसके कारण ये गाडी आपको शो रूम प्राइस में 4 लाख के करीब पड़ेंगी इतने में एक अच्छी कंपनी की मोटर साइकिल भी आती है, तो आप मोटर साइकिल की जगह ये गाडी ले सकते है .