January Bank Holiday : जनवरी में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद अभी से निपटा ले सारे काम, जाने किस दिन रहेंगे बंद
January Bank Holiday : आज का समय मोबाइल ओर इन्टरनेट का युग है मोबाइल के आने से कई चीज़े ख़तम हो गयी है जैसे की घडी ख़तम हो गयी , मोबाइल के आने से रेडियो ख़तम हो गया . यही नहीं पहले हम अपनी जेब में पैसे रखने के लिए पर्स रखते थे लेकिन यु पी आई आने से वो भी ख़तम हो गया. अब मोबाइल के एक क्लिक से हम बैंक के भी बहुत काम कर सकते है, लेकिन कुछ काम ऐसे होते है जो की मोबाइल से नहीं हो सकते उसके लिए बैंक में ही जाना पड़ता है लेकिन दोस्तों नए साल के जनवरी के महीने में कई छुट्टिया आ रही है तो पहले ही काम निपटा लो .

जनवरी में रहेंगे 15 दिन बैंक बंद
नए साल में कई चीजों के लिए पैसो की जरूरत होती है इसलिए हमे बैंक में जाना ही पड़ता है लेकिन आपको बता दे की जनवरी के महीने में कई दिनों बैंक बंद रहेंगे .चलिए जानते है किन किन दिनों बैंक बंद रहेंगे :-
1,2,5,6 जनवरी को रहेंगे बैंक बंद
- 1 जनवरी को नए साल के कारण कई बैंक बंद रहेंगे और 2 तारीख को कोई जयंती है जिसके कारण इन दिनों बैंक बंद रहेंगे .
- 5 जनवरी को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे जबकि 6 जनवरी को गुरु गोबिंद जयंती के कारण पंजाब और हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे .
- 11 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे जबकि 12 तारीख को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे .
- 14 जनवरी को मकर सक्रांति की छुट्टी है जबकि 15 जनवरी को माघ बिहू होने के कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे .
- 16 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश में जयंती होने के कारण बैंक बंद रह सकते है , 19 जनवरी को फिर से रविवार आ जायेंगा तो फिर छुटी है .
- 22 जनवरी को इमोइन के कारण और 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे .
- इसके बाद 25 जनवरी को चोथा शनिवार है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण बैंक नहीं खुलेंगे , जबकि 30 तारीख को सोनम लोसर के कारण सिक्किम के कई बैंक बंद रहेंगे .