अब गरीब लोग भी चला सकेंगे Royal Enfield Himalayan 750, आ गयी नए लुक और कीमत में
हिंदुस्तान में ऐसा कोई आदमी नहीं होगा जो बुलेट का दीवाना नहीं होंगा , अब Royal Enfield Himalayan 750 बाजार में आने वाली है जो की बेहद शानदार और गजब की बाइक है . कंपनी बहुत समय से इस बाइक को लांच करने की सोच रही थी और इसकी पहली लुक सामने आ गयी है इसका मतलब ये लांच होने को तयार है . लेकिन इसके लिए आपको थोडा और इंतजार करना पड़ेंगा और लगभग 2026 के करीब ये मार्किट में आ सकती है और इसका नया नाम कंपनी ने रखा है R2G .
Royal Enfield Himalayan 750 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की जो ये बाइक लांच होने वाली है ये अब तक की सबसे एडवांस बाइक साबित होने वाली है क्योकि इसमें जो व्हील दिए गए है वो बहुत अलग है . इसमें 19 इंच के तो आगे के टायर और 17 इंच पीछे के टायर दिए गए है, जो की आराम से एडजस्ट किये जा सकते है , इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए है जो की अब तक सबसे एडवांस ब्रेक है .

इस बाइक में बहुत बड़ी विंड शील्ड दी गयी है जो की राइडर के लिए बहुत ही बढ़िया चीज़ है क्योकि जो की ट्रैकिंग के शोकिन है उनको तरह तरह के मौसम में चलना पड़ता है . साथ ही इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधा भी मिलेंगी , आपको इसमें गियर पोजीसन इंडिकेटर भी दिया गया है और नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है .
बाइक का इंजन और कीमत
कंपनी ने जो नयी बाइक Royal Enfield Himalayan 750 लांच की है इसमें 750 सी सी का डबल सिलिंडर और 650 सी सी का सिलिंडर दिया गया है . ये जो इंजन है बहुत ही जबरदस्त 50 बी एच पी और 55 एम एम की पॉवर पैदा करती है, इसमें बहुत बड़ा टैंक दिया गया अगर आप घुमने के शोकिन है तो आपको पेट्रोल की चिंता करने की जरूरत नहीं .
ये बाइक अभी लांच नहीं हुई है उम्मीद है की 2026 में ये लांच होगी इसलिए अभी इसकी कोई कीमत के बारे में खबर नहीं आई है , इतना तो पक्का है की ये बाइक प्रीमियम वर्जन में आएँगी . कंपनी ने बाइक उनके लिए लांच की है जो की एडवेंचर और घुमने फिरने के शोकिन है, ये कंपनी की अब तक की टॉप बाइक होंगी .