नया साल राजस्थान वालो के लिए लेकर आया खुशिया, बनेंगी 278 किलोमीटर की रेलवे लाइन लोगो की होगी मोज
Rajasthan News : भारत सरकार उत्तर प्रदेश के बाद अगर किसी राज्य पर सबसे ज्यादा मेहरबान है वो है राजस्थान क्योकि यहाँ पर उन्होंने एक के बाद एक विकास योजना लागु कर रहे है . अब राजस्थान को एक और सौगात दी जा रही है और वो है रेलवे लाइन की इसमें मारवाड़ कोरी से लेकर भीलडी तक एक नया रेलवे लाइन बनाई जाएँगी और ये काम कई चरणों में पूरा होंगा और इसको बनाने में तक़रीबन 1.5 साल का समय लगना है .
जल्दी ही शुरू हो जायेंगा रेलवे लाइन का काम
राजस्थान की आबादी भी धीर धीरे बड रही है इसलिए सडको और रेलवे लाइन की जरूरत बहुत ज्यादा हो रही है इसलिए इस रेलवे लाइन को पिछले साल मंजूरी दी गयी थी . ये रेलवे लाइन जो बनेंगी ये 278 किलोमीटर लम्बी बनाई जाएँगी और सरकार की मंजूरी के बाद इसका काम शुरू कर दिया जायेंगा .इस रेलवे लाइन के बनने से लोगो का सफ़र बहुत आसान हो जायेंगा और जो रोज काम करने के लिए दूसरी सिटी में जाते है उनका सफ़र भी आसान हो जायेंगा .
व्यापार बडाने के लिए लाभदायक होंगा ये रेलवे लाइन
आपको बता दे की 2024 में इस कोरिडोर बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था और ये काम 4 चरणों में होंगा और इसमें करोड़ो रुपये खर्च भी होंगे . ये रेलवे लाइन का कोरिडोर बनेंगा तो लोगो की जमीन भी इसमें जायेंगी तो उनको भी बहुत पैसा मिलने वाला है यानी की उनके भी दिन बदलने वाले है . इस परियोजना में एक और काम किया जायेंगा और वो है जयपुर से अजमेर के लिए भी रेलवे लाइन भी बनाई जायेंगी , जो की इस परियोजना में ही पूरा होंगा .
इसमें एक बात और गौरतलब है की 90 किलोमीटर के एरिया के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे , इस योजना में कुल 150 ब्रिज बनाये जायेंगे . अब जब 250 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन बनेंगी तो 10 नए प्लेटफार्म और 6 नए रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे, राजस्थान के अजमेर से अहमदाबाद के लिए मालगाड़ी जाती है और इसके बनने से व्यापार को बडाने में भी बहुत ज्यादा सहायता मिलेंगी .