Bigg Boss 18 : लो जी कंगना रानौत ने बता दिया इन 4 प्रतिभागियों में से एक हो सकता है विनर
Bigg Boss 18 : बिग बॉस का शो इस समय अपने चरम पर है और घर में बहुत हंगामा हो रखा है सभी प्रतिभागी एक दुसरे से अच्छा कम्पटीशन कर रहे है . बिग बॉस के घर में अक्सर बड़े बड़े कलाकार आते रहते है इसी कड़ी में कंगना रानौत शो में अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की प्रमोशन के लिए आई हुई थी . कंगना जब बिग बॉस के सेट पर आई तो कई पत्रकार भी आये हुए थे कंगना ने उनके साथ अपनी फिल्म और बिग बॉस 18 के बारे में खुलकर बात की . जब वो घर से बाहर आई तो उन्होंने बताया की घर में प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्पात मचा रखा है साथ ही उन्होंने 4 ऐसे कलाकारों के नाम बताये जो की ये शो जित सकते है .
कंगना ने बताये 4 प्रतिभागी जो जित सकते है बिग बॉस 18
आपको बता दे की कंगना रानौत लगभग हर साल बिग बॉस 18 में आती रहती है पिछले साल उनकी फिल्म तेजस आने वाली थी तब भी वो बिग बॉस के सेट पर आई थी . मीडिया हाउस टेलीचक्कर के अनुसार कंगना रानौत ने इस शो के उन 4 प्रतिभागियों के नाम भी बताये जो की इस साल बिग बॉस का शो जित सकते है . कंगना ने जो नाम बताये वो इस प्रकार है करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और चूम दरांग है, जब भी वो शो में आती है तो सलमान खान के साथ डांस जरूर करती है .
कंगना की फिल्म इमरजेंसी को रिलीज का है इंतजार
कंगना रानौत ने पिछले साल अपनी फिल्म इमरजेंसी बनाई थी जिसको उन्होंने खुद ही डायरेक्ट किया था लेकिन कुछ अडचनों के कारण ये फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी . लेकिन अब इस फिल्म को सर्टिफिकेट मिल गया है और ये इस महीने की 17 जनवरी को रिलीज़ होने की तयार है, इस फिल्म में कंगना रानौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया था . उन्होंने फिल्म में आज से कई साल पहले इमरजेंसी में हुई गड़बड़ी को दिखाया है जिसके बारे में आज तक लोगो को नहीं पता है .