अब बिजली के बिल से परेशान होने की जरूरत नहीं , PM Surya Ghar Yojana से सोलर पैनल लगवाओ मिलेंगी सब्सिडी
3 Kw Solar Power System: आज के समय में लोग 2 चीजों से काफी परेशान है पहला तो है पेट्रोल का खर्चा और दूसरा बिजली का बिल, पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योकि हम इसका भी हल आपके लिए लाये है . इसका सबसे अच्छा हल घर पर सोलर पैनल लगवाना क्योकि इसमें सिर्फ एक बार खर्चा आयेंगा और फिर जिंदगी भर के लिए बिजली के बिल से मुक्ति मिल जाएँगी . सोलर पैनल से पर्यावरण के ऊपर भी किसी प्रकार का भोझ नहीं पड़ता, पर आप सोच रहें होंगे की रात में ये कैसे काम करेंगा तो आपको सब कुछ बताते है .

3 Kw Solar Power System से होंगा ये सब फ्री
अब हम आपको 3 kw पॉवर सिस्टम के बारे में बताते है जो की सोलर पैनल के फील्ड में एक क्रांति लेकर आया है, इसमें सूरज से रौशनी सोलर पैनल पर पड़ती है . फिर बिजली पैदा होती है और ये सिस्टम एक ग्रिड से जुड़ा होता है जब बिजली पैदा होती है तो आपके घर में बिजली की पूर्ति हो जाती है और बची हुई बिजली पॉवर ग्रिड में चली जाती है .
इस सिस्टम से जब आप बिजली का इस्तेमाल करते है तो आपके दो फायदे होते है पहला तो ये की आपको बिजली मिलती है बिना कोई बिल दिए साथ में जब रात में सूरज नहीं होता तो ग्रिड से आपको बिजली मिल जाती है . दिन में जब सूरज होता है तो फालतू बिजली ग्रिड में चली जाती है इसलिए संतुलन बन जाता है और आपका बिजली का बिल जीरो हो जाता है .
इस सोलर सिस्टम के फायदे और कैसे लगवाए
पहले तो जब भी आप इस सोलर सिस्टम को घर पर लगवाए तो किसी अनुभवी आदमी से ही इसको लगवाए क्योकि एक बार लगवाने के बाद ये सोलर सिस्टम 25 साल तक चलता है . इसलिए जगह का चुनाव और आदमी का चुनाव बहुत ही सोच समझ के करना चाहिए .
फायदे :-
- सोलर सिस्टम घर पर लगवाने के बाद आपके बिजली के बिल में काफी कमी आ जाती है .
- इसको लगवाने में खर्च बहुत कम आता है क्योकि आपको सरकार द्वारा सब्सिडी मिल जाती है .
- ये पर्यावरण को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुचाती क्योकि इसमें कार्बन बहुत ही कम निकलता है .
- छोटे घर के लिए इसको लगाना बहुत ही फायदेमंद सोदा होता है .
लेकिन इसको लगवाने के लिए ये ध्यान में रखिये की आप किरायेदार ना हो मकान मालिक हो और आपके घर के ऊपर बहुत ज्यादा स्पेस होना चाहिए तभी ये सोलर पैनल लग पायेगा . अगर आप इसको घर में लगवाना चाहते है आपको कुल खर्च 1.5 लाख से 2 लाख के बीच में आयेंगा और सब्सिडी मिलने के बाद आपका खर्च बहुत ही कम हो जाता है .
Post Comment