पंजाब वाले नहीं जायेंगे अब कनाडा, क्योकि बन रहे कनाडा जैसे 3 National Highway जमीन के रेट भी बढ़ेंगे
National Highway : अभी तक किसानो के धरने प्रदर्शन के कारण पंजाब में कोई भी हाईवे नहीं बन रहा था लेकिन अब धीरे धीरे दुबारा पंजाब में हाईवे का काम शुरू हो गया है . अब भारत्माला प्रोजेक्ट के तहत पंजाब में तीन नए नेशनल हाईवे बनाये जा रहे है, ये जो तीन नए हाईवे बनाये जायेंगे ये कई शहरो को आपस में जोड़ेंगे जैसे की अम्बाला से दिल्ली , डबवाली से पानीपत , हिसार से रेवाड़ी . इन तीनो हाईवे के बन्ने के बाद ट्रैफिक का बहुत ज्यादा दबाव कम हो जायेंगा और लोगो का सफ़र आसान और तेजी से होंगा .

नेशनल हाईवे बनने से बड़ेंगे जमीनों के रेट
जो ये नए हाईवे बनाये जा रहे है इनके कारण लोगो को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है विशेषकर पंजाब के लोगो को क्योकि ये तीनो हाईवे पंजाब में से होकर ही गुजरेंगे . जो दिल्ली से नया हाईवे बनाया जा रहा है वो हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू कश्मीर को आपस में लिंक करेंगा इससे दिल्ली वाले भी बिना किसी ट्रैफिक जाम के कश्मीर घुमने जा सकते है . अच्छा जब ये हाईवे बनेंगे तो लोगो की जमीन भी इसमें जायेंगी जिससे उनको अपनी जमीन के बड़े हुए रेट मिलेंगे .
हरियाणा और पंजाब दोनों के लोगो को होंगा फायदा
जब भी पंजाब और हिमाचल के लोग दिल्ली जाते है तो उनको यमुना नगर से होकर जाना होता है जो की हरियाणा में पड़ता है इसके कारण यमुनानगर पर कुछ ट्रैफिक का दबाव बन जाता है . लेकिन अब एक नया हाईवे बनाया जा रहा है जो की पंचकुला से यमुना नगर और फिर आगे दिल्ली तक जायेंगा जिससे से ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जायेंगा .
दूसरा तरफ एक और हाईवे बनाया जा रहा है जो की पानीपत से मेरठ तक बनाया जायेंगा इन सभी हाईवे को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गयी है. उम्मीद है की बहुत ही जल्दी इन सब हाईवे का काम शुरू हो जायेंगा क्योकि इन सब का ब्लूप्रिंट तयार हो चूका है, बस सम्बंधित विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेने की तयारी है .