अनुपमा सीरियल में हो रहा बड़ा उलटफेर , सीरियल की जान अनुपमा छोड़ रही शो ये है कारण
Rupali Ganguly Quit Anupama : वैसे तो टी वी पर सबसे ज्यादा आजकल बिग बॉस देखा जा रहा है लेकिन उसके रिकॉर्ड को भी एक सीरियल तोड़ रहा है और वो है अनुपमा सीरियल .वैसे तो इस शो को चलते हुए काफी दिन हो गए है इसके कारण इस शो के कई चेहरे शो को अलविदा कह चुके है . लेकिन शो की मुख्य किरदार रुपाली गांगुली अब तक शो में बनी हुई है लेकिन अब खबर आ रही है की वो भी जल्दी ही शो को छोड़ सकती है . जिसने भी ये खबर सुनी है वो बहुत ही ज्यादा हैरान है लेकिन कुछ एक्सपर्ट का ये कहना है की इस शो में बड़े बदलाव होने जा रहे है इसलिए शो में चेहरे बदले जा रहे है .
रुपाली गांगुली कह सकती है शो को अलविदा
सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है की शो के मेकर शो में कुछ बड़ा बदलाव करना चाहते है इसलिए वो अनुपमा सीरियल में कुछ नए चेहरे लाना चाहते है . लेकिन शो की जान कही जाने वाली रुपाली गांगुली शो को जल्दी ही अलविदा कह सकती है लेकिन अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है . रुपाली गांगुली ने काफी समय से इस शो को संभाल रखा है लेकिन अब वो ज्यादा समय तक इस शो में बनी नहीं रह सकती .
View this post on Instagram
क्या कारण हो सकता है रुपाली गांगुली का शो छोड़ने का
जब से ये शो टी वी पर आया है तब से रुपाली गांगुली के किरदार से सबा प्रभावित हुए है, इस शो में पहले रुपाली गांगुली को कास्ट करने का बहुत समय मिलता था . लेकिन धीरे धीरे शो में कई चेहरों को लाया गया और उसके कारण रुपाली गांगुली का शो में समय कम हो गया है . उनको तब ही बुलाया जाता है जब शो में कोई मुख्य सिन शूट किया जाता है इसके कारण भी रुपाली गांगुली शो को छोड़ना चाहती है . दूसरी तरफ उनको कई और प्रोजेक्ट भी मिल रहे है और अनुपमा सीरियल पर वो ज्यादा समय नहीं दे पा रही है .