Hyundai Creta Electric

अब तक की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार Hyundai Creta होने जा रही है लांच, ये होगी ख़ास बाते

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Hyundai Creta Electric : भारत में अब तो इलेक्ट्रिक गाडियों की बाढ़ सी आ गयी है लेकिन इन सब गाडियों में कोई भी ऐसी गाडी नहीं है जो लोगो की उमीदो पर खरा उतरे . लेकिन अब Hyundai Creta ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करने की घोषणा की है .  दूसरी कार की तुलना में इस गाडी की कीमत भी बहुत सही है यानी की 17 लाख में ये गाडी आपकी हो जाएँगी . लेकिन इस गाडी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और आपको भी अगर ये गाडी बुक करवानी हो तो आप भी 25 हजार देकर इस गाडी को बुक करवा सकते है .

कैसी मिलेंगी Hyundai Creta बैटरी और उसकी रेंज

हुंडई ने अपनी इस गाडी में बहुत ही जबरदस्त बैटरी दी है इसकी जो बैटरी आएँगी वो 42 kwh और 51 kwh की पॉवर की आएँगी . आपको बता दे की अगर आप 42 वाली बैटरी लेंगे तो एक बार चार्ज होने पर 390 किलोमीटर आसानी से चल सकेंगी और अगर आप 51 वाली बैटरी लेंगे 473 किलोमीटर तक आसानी से चल सकेंगी . आपकी ये गाडी एक घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज हो जाएँगी, लेकिन इसकी मोटर के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है की वो कितनी पॉवर की आएँगी .

  • इस गाडी में आपको ऐसा गियर सिस्टम मिलेंगा जिसके कारण आप आसानी से गियर शिफ्ट कर सकते है .
  • हुंडई की इस गाडी में आपको नया आप्शन मिलेंगा यानी की आप अपने फ़ोन से भी गाडी को लॉक और अनलॉक कर सकते है .
  • इसमें एक ऐसा आप्शन भी मिलेंगा जिसके कारण आप अपने लैपटॉप तक को इसमें चार्ज कर सकते है ये आप्शन कुछ एक गाडी में ही मिलता है .
  • इसमें पीछे आपको 360 डिग्री का कैमरा भी मिलता है और ये गाडी 10 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकती है .

हुंडई की इस गाडी के फीचर्स तो बढ़िया है ही साथ में ये देखने में भी काफी सुन्दर है क्योकि इसमें बहुत बड़ी बड़ी लाइट दी गयी है और साथ में LED लाइट भी दी गयी है . ये कहा जा रहा है की ये गाडी इस साल 17 जनवरी को पूरी इंडिया में लांच हो जाएँगी और तभी से लोगो को ये गाडी मिल पाएंगी .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed