punjab water crisis

अगर सही समय पर कदम नहीं उठाया तो Punjab का भविष्य खतरे में, जानिये क्या है खतरा

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

पंजाब देश के नंबर एक राज्यों में गिनती आती है क्योकि इस राज्य ने कुछ सालो में ही बहुत तरक्की की है लेकिन अब इस बात का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है . क्योकि पंजाब का भूजल का स्तर बहुत तेजी से निचे गिर रहा है लेकिन इसके उलट पंजाब के लोग इस बात को नजरंदाज कर रहे है और ध्यान नहीं दे रहे है . वैज्ञानिक इस बात को बार बार बता रहे है की पंजाब का जलस्तर 50 सेंटीमीटर निचे गिर चूका है और पंजाब के लोग बारिश के पानी को भी स्टोर नहीं कर रहे बल्कि ख़राब कर रहे . उनका कहना है की अगर ऐसा ही होता रहा तो पंजाब के ऊपर खतरा आ जायेंगा और यहाँ के लोग साफ़ पानी को भी तरस जायेंगे .

पंजाब के लोग पानी बचाने पर नहीं दे रहे ध्यान

पंजाब सरकार तो पानी बचाने के लिए कई कदम उठा रही है लेकिन पंजाब के लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे है . पिछले दिनों पंजाब सरकार ने एक कानून बनाया था की कोई भी पाइप लगा कर घर में गाडी नहीं धो सकता अगर ऐसा किया तो भारी जुरमाना लगाया जायेंगा . लेकिन पंजाब के लोग इस कानून की भी परवाह नहीं कर रहे है और अपनी गाडी धोने पर काफी पानी बर्बाद कर रहे है .

दूसरी तरफ बारिश में इतना पानी आता है कोई भी कुछ पैसे खर्च करके बारिश के पानी को रिचार्ज करने के लिए सिस्टम नहीं बनाते, जिसके कारण बारिश का काफी पानी ख़राब हो जाता है .

पंजाब में साफ़ पानी की हो रही कमी

पंजाब सरकार का कहना है की पंजाब के पानी की कमी को बहुत आसानी से सही कर सकते है अगर हम बारिश के मौसम में हम पानी को स्टोर कर लेते है तो काफी पानी मिल सकता है . एक रिपोर्ट के अनुसार जितना पानी बारिश का स्टोर किया जाता है उससे काफी ज्यादा पानी का इस्तेमाल हो जाता है. अगर इसमें समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो पंजाब के लोगो को पानी से भी तरसना पड़ेंगा और लोग बीमार हो जायेंगे .

You May Have Missed