maggi

अपने बच्चो को मेगी खिलाने से पहले ये जरूर देखे, दुबारा हाथ भी नहीं लगायेंगे

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

हमे कभी भी भूख लगी हो और फटाफट भूख मीटानी है तो हम एक ही चीज़ की तरफ जाते है और वो चीज़ है 2 मिनट में बनने वाली मेगी . लेकिन मेगी खाना हमारे सेहत के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है ये हमे नहीं पता, हम अपने बच्चो को अक्सर मेगी खिलाते है लेकिन हम उनके जीवन से खिलवाड़ करते है . पिछले दिनों एक ऐसा मामला सामने आया की जिसमे एक आदमी ने कोर्ट में केस कर दिया मेगी के खिलाफ तो कोर्ट ने मुवावजे के रूप में 50 हजार रुपये दिलवाए . साथ ही उस आदमी को वकील की फीस के 10 हजार रुपये और उपभोक्ता आयोग को भी 50 हजार रुपये देने पड़े .

 

जब मेगी में निकले कीड़े

मामला ऐसा है की हिमाचल निवासी पियूष ने उपभोक्ता अदालत में ये शिकायत दी की उनके पिता भारतीय सेना से रिटायर है और उनका कैंटीन का कार्ड बना हुआ है . उन्होंने सेना की कैंटीन से पिछले दिनों 6 पैकेट मेगी खरीदी थी और जब घर आकर उसको खोला तो उस मेगी में कीड़े निकले जिनको देख कर उनको बहुत ज्यादा दुःख हुआ .

नेस्ले कंपनी ने नहीं दिया कोई भी जवाब

पियूष ने बताया की जब उन्होंने मेगी में कीड़े निकलने की शिकायत नेस्ले कंपनी को दी तो उनके अधिकारियो ने जवाब दिया की हम मामले की जांच करेंगे और आपका उचित समाधान भी करेंगे . अधिकारियो ने कहा था की उनको मेगी भी दी जाएँगी लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद कंपनी ने उनकी बात पर कोई भी कारवाई नहीं की .

फिर पियूष ने एक वकील किया और उनकी सहायता से उन्होंने उपभोक्ता अदालत में ये मामला दायर किया और फिर अदालत ने सब चीजों को की जांच की और पाया गया की ख़राब मेगी दी गयी . उन्होंने नेस्ले कंपनी को आदेश दिया की वो पियूष को अच्छी मेगी भी दे और साथ में 50 हजार रुपये मुवावजे के रूप दे और साथ में 10 हजार रुपये वकील के खर्चे के रूप में भी देने को कहा .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed