अब गरीबो के घर भी आएँगी बुलेट जैसी दिखने वाली Yamaha XSR 155 बाइक , रेट भी है बेहद कम
हर किसी को बुलेट मोटर साइकिल पसंद है लेकिन गरीब आदमी इसको ले नहीं सकता है सलिए यामहा कंपनी ने अपनी Yamaha XSR 155 लांच कर दी है जो की दिखने में बेहद स्टाइलिश है . कंपनी ने आम आदमी के घर तक पहुच में लाने के लिए इस बाइक की कीमत बेहद कम रखी है और इसका इंजन भी बुलेट जैसा बहुत ही जानदार है . आज हमको इस बाइक के कुछ ख़ास फीचर्स, कीमत और पॉवर के बारे में बताएँगे .
Yamaha XSR 155 इंजन और ख़ास फीचर्स
यामहा कंपनी ने अपनी Yamaha XSR 155 में 155 सीसी का इंजन दिया है और ये एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो की बेहद शक्तिशाली है . ये इंजन के पॉवर की बात करे तो ये 19.3 बी एच पी की पॉवर और 14.7 एन एम का टार्क पैदा करता है जो बुलेट का आसानी से मुकाबला कर सकता है . इस इंजन की बात करे तो ये आपकी ऑफ रोडिंग के एक्सपीरियंस को काफी अच्छा बना देगा और इसमें दुनिया भर की टेक्नोलॉजी भी दी गयी है .
अब करते है बात इसके शानदार फीचर्स के बारे में तो आपको इसमें टॉप स्पीड 135 किलोमीटर की मिलेंगी और साथ में LED लाइट भी मिलेंगी . इस गाडी में आपको डिजिटल क्लस्टर, अलॉय व्हील भी मिलेंगे साथ ही इस बाइक का इंजन भी बहुत ज्यादा कम है .
यामहा की इस गाद्की की कीमत
अब बात करे इस Yamaha XSR 155 कीमत के बारे में तो आपको बता दे की अभी ये गाडी हिंदुस्तान में लांच नहीं हुई है लेकिन सूत्रों की माने तो इस गाडी की कीमत 1.80 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस रखी जाने की उम्मीद है . ये गाडी का लुक ऐसा है की जिसको देख कर हर कोई युवा इस पर अपना दिल दे बेठेंगा , आपको तो याद होंगा की यामाहा की गाडी अपनी पिक उप के बारे में बहुत मशहूर है . आज तक कोई भी ऐसी गाडी नहीं बनी जो इस कीमत में आपको इतना शानदार लुक और पिक उप दे सके .
अब बात करे इस गाडी की माइलेज के बारे में तो ये गाडी एक लीटर में 48 किलोमीटर चल सकती है जो की बहुत पेट्रोल बचाने वाली है .