UP Board Exam 2025 : उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा, विधार्थियों के रोल नंबर हुए जारी
UP Board Exam 2025 : अभी जनवरी का महिना चल रहा है और उत्तर प्रदेश में ठण्ड का परकोप है लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश का शिक्षा विभाग अपना काम कर रहा है . जो बच्चे बोर्ड क्लास में उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का एक बड़ा अपडेट सामने आया है, इस खबर को सुनकर बोर्ड के विधार्थी अपने पेपर की तयारी करने के लिए तयार हो जायेंगे. तो चलिए बताते है की उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने क्या अपडेट दिया है एग्जाम के बारे में .

बोर्ड विधार्थियों के नाम और रोल नंबर पंहुचे कार्यालय में
जैसा आपको पता है की पिछले दिनों यु पी बोर्ड ने प्री बोर्ड लिखित परीक्षा की डेट शीट की घोषणा कर दी थी अब इसके बाद छात्रों के रोल नंबर और नाम भी कार्यालय में आ गए है . साथ ही विभाग ने रोल नंबर और नाम की लिस्ट भी जारी कर दी है जो की जल्दी छात्रों को दे दी जाएँगी . साथ ही 2 दिन बाद सब बच्चो के नाम और रोल नंबर सभी जिलो के कार्यालय में भेज दिए जायेंगे और ये सब सील बंद लिफाफे में भेजे जायेंगे .
क्या बोले उप सचिव इस बारे में
इस बारे में आगे की अपडेट देते हुए साहब सिंह यादव जो की उप सचिव है माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी के उन्होंने कहा की जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था उनको सूची जल्दी ही प्रदान की जाएँगी . ये जो सूची है सभी जिलो में भेज दी गयी है और अवगत भी करा दिया गया है और 23 जनवरी से सबको आबंटन का काम भी शुरू कर दिया जायेंगा .
जिन बच्चो के पेपर है उनको जल्दी ही अपने पेपर की तयारी शुरू कर देनी चाहिए ये कहा उप सचिव साहब सिंह यादव ने .
Post Comment