UP Board Exam 2025 : इस तारीख को शुरू हो जायेंगे उत्तर प्रदेश में बोर्ड के एग्जाम
UP Board Exam 2025 : जनवरी का महिना लगभग ख़तम होने को है और उत्तर प्रदेश के बच्चो ने छुटी के मजे ले लिए है लेकिन अब 10 और 12 वी क्लास के बच्चो को कमर कस लेनी चाहिए . क्योकि उनकी डेट शीट आ चुकी है और 24 फरवरी से उत्तर प्रदेश में बोर्ड क्लास के पेपर शुरू हो जायेंगे . आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर महेंदर देव ने सभी शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिए है की 12 फरवरी से सभी केन्द्रों पर प्रशन पत्र भेजने शुरू कर दिए जायेंगे और ये 16 फरवरी सभी के पास पहुच जायेंगे .
नकल करने पर नहीं बक्शा जायेंगा
उत्तर प्रदेश के निदेशक ने बताया की अबकी बार बोर्ड के एग्जाम में नकल को लेकर सख्त कानून बना दिया गया है अगर कोई भी विधार्थी नक़ल करता पकड़ा गया तो उसकी उत्तर पुस्तिका नहीं जाँची जाएँगी . उन्होंने कहा की ये सजा तो विधार्थियों को लेकर है लेकिन अगर जिस भी आदमी ने नक़ल करवाई उसको भी 1 करोड़ का जुरमाना और कारवास में भेजा जायेंगा . उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर किसी भी फर्जी खबर में नहीं आना चाहिए जैसे की कुछ खबर ऐसी आ रही है की जो विधार्थी नक़ल करेंगे उन पर जुरमाना और कारवास की सजा होगी लेकिन ये सजा छात्रो को नहीं बल्कि नक़ल करवाने वालो के लिए है .
अधिकारियो के लिए भी जारी किये निर्देश
शिक्षा विभाग ने ये भी सपष्ट किया की जो अधिकारियो की इसमें ड्यूटी लगायी गयी है वो छुटी होने पर भी जिला मुख्यालय नहीं छोड़े बल्कि 3 दिन पहले ही कण्ट्रोल रूम बना ले . उन्होंने जिला प्रशाशन से भी अनुरोध किया की प्रशन पत्रों की सील काटने के दौरान उचित सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए और पेपर की दौरान भी पुलिस कर्मी उपलब्ध करवाए जाए . जिस कमरे में प्रश्न पत्र रखे जाए उसमे कैमरे की उचित व्यवस्था होनी चाहिए और उस कमरे के खिड़की दरवाजे सब अच्छी तरह चेक किये जाए की कही उसमे दीमक तो नहीं लगी और कोई भी चूहे ना हो उसमे.