shamli to gorakhpur highway

उत्तर प्रदेश को मिला एक और हाईवे, इन जिलो से होकर गुजरेंगा हाईवे अभी से जमीन के रेट बड़े

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

उत्तर प्रदेश में पहले से कई हाईवे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है अब इसी कड़ी में शामली से गोरखपुर में नया हाईवे बनाया जायेगा साथ ही इस हाईवे को हरियाणा के पानीपत तक जोड़ा जायेंगा . इस हाईवे को मंजूरी मिल चुकी है और बहुत ही जल्दी इसका काम शुरू होने वाला है और दिल्ली की एक फर्म को इस हाईवे के काम में सहायता करने के लिए चुना गया है . ये हो हाईवे बनाया जायेंगा ये 6 लेन का होंगा और कंपनी द्वारा ही जमीन पर निशान लगाने का काम किया जायेंगा .

पानीपत से गोरखपुर तक होंगी कनेक्टिविटी

आज अगर आपको गोरखपुर या फिर लखनऊ जाना हो तो सीधा कोई भी हाईवे नहीं है और ज्यादातर आदमी रेलवे से जाते है लेकिन इस नए हाईवे बनने से गोरखपुर तक सफ़र आसान हो जायेंगा . इस हाईवे की कुल लम्बाई 700 किलोमीटर रखी जाएँगी और कम से कम 16 जिले इस हाईवे के बीच में आयेंगे, इस हाईवे में पीलीभीत , गोरखपुर, शामली , लखनऊ , सीतापुर आदि कई जिले आयेंगे .

पहले इस हाईवे को शामली से गोरखपुर तक बनाने की योजना थी लेकिन फिर इसमें पानीपत को भी जोड़ दिया गया, एक तो दिल्ली से कई लोग पानीपत आते है और इस हाईवे के बनने के बाद वो सीधा गोरखपुर जा सकते है . साथ में पानीपत के कपड़ो का बहुत बड़ा उद्योग है जिससे वहा का सामान कम दामो में उत्तर प्रदेश के कई जिलो में जा पाएंगा .

बहुत ही जल्दी टेंडर मंगवाया जायेंगा

अभी इस हाईवे के टेंडर नहीं जारी किये गए है लेकिन कंपनी द्वारा जल्दी ही भूमि के सिमाकन का चुनाव होने के बाद ये अंदाजा लगाया जायेंगा की इस पर कितना पैसा खर्च आयेंगा . उसके बाद ही टेंडर जारी किया जायेंगा और सबसे पहले किसानो की जमीन को लिया जायेंगा जिसके कारण उनके जमीन के रेट बड जायेंगा . किसानो को उनकी जमीन के 4 गुना दाम देने की योजना है और इस हाईवे का काम कई चरणों में किया जायेंगा, हाईवे बनने के बाद नेपाल के बोर्डेर पर निगरानी रखी जा सकती है .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Post Comment

You May Have Missed