Saif Ali Khan Case : सैफ पर हमले का सच आया सामने , करीना ने खोल दी सब पोल
आज कल सैफ अली खान काफी चर्चा में बने हुए है और उसका कारण है सैफ अली खान पर हमला होना जिसके कारण उनको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था . लेकिन अब लोग कह रहे है की हमला बिलकुल झूठा है और सिर्फ सुर्खियों में आना है क्योकि बहुत समय से सैफ अली खान और करीना कपूर को कोई काम नहीं मिल रहा था . कल जब पुलिस ने सैफ अली खान से इस मामले में बयाँ दिया और उसके बाद करीना कपूर का ब्यान लिया तो उसमे बहुत ज्यादा अंतर था .
सैफ अली खान से पुलिस ने करी पूछताछ
पुलिस ने इस मामले को लेकर कल पूछ ताछ की है जिसमे सैफ अली ने अपने ब्यान दर्ज करवाए है उनका कहना था की वो वारदात वाले दिन 11 वी मंजिल पर थे जब निचे से आवाज आई . उन्होंने देखा की जहाँगीर के कमरे से उनकी नौकरानी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी तब करीना और सैफ अली खान उस कमरे में गए . लेकिन जब करीना कपूर से इस मामले में पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया की सिर्फ सैफ अली खान ही उसके कमरे में गए थे , सैफ और करीना के ब्यान में काफी ज्यादा फर्क आ रही है .
आरोपी की होगी गहराई से जांच
वैसे तो सैफ अली खान पर हमला करने वाले का विडियो कैमेरे पर आ रहा है लेकिन पुलिस वालो को ये कहानी किसी फ़िल्मी से कम नहीं लग रही है . इसलिए अब आरोपी की फॉरेंसिक जांच होंगी और देखा जायेंगा की सैफ अली खान के घर में उसकी उंगलियों के निशान आते है या फिर नहीं . आपको बता दे की सैफ अली खान पर हमला करने वाला आदमी बंगलादेशी है इसलिए उसकी और भी गहराई से जांच हो रही है .
उधर आरोपी के पिता का और कुछ ब्यान है जिसको सुन कर पुलिस भी चोक गयी है उनका कहना है की जो आदमी कैमरे में दिखाई दे रहा है वो उनका बेटा नहीं है . बल्कि उसके बेटे को फसाया जा रहा है और अब वो इस मामले में बांग्लादेश उच्च आयोग में सम्पर्क करेंगे ताकि उसके बेटे को इंसाफ मिल सके . उधर पुलिस ने आरोपी की हिरासत 29 जनवरी तक बड़ा दी गयी है ताकि उससे और भी ज्यादा पूछताछ की जा सके .
Post Comment