road

हाईवे के बीचो बीच क्यों लगाये जाते है पेड़ पोधे, सुन कर हो जायेंगे आप खुश

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

आप जब भी अपनी गाडी लेकर हाईवे पर जाते है तो आपको हाईवे के बीचो बीच पेड़ पोधे लगे हुए दिखाई देते है जिसको देख कर आप ये सोचते होंगे की सड़क के बीच में पेड़ पोधे लगाने के क्या है मतलब . दोस्तों वैसे तो भारत में सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बनाये गए है और अगर हम उस नियमो का पालन नहीं करते है तो हमारा चलान हो जाता है . यानी की सडक पर हर चीज़ का कुछ न कुछ मतलब होता है लेकिन पेड़ पोधे लगाने के क्या है मतलब चलिए जानते है .

हाईवे के बीच में इसलिए लगाये जाते है पेड़ पोधे

दोस्तों जब हम हाईवे पर जाते है तो ये देखते है की कई लेन की सडक के बीचो बीच पेड़ पोधे लगाये दिखाई देते है तो इसका कारण का अब पता लग गया है . हाईवे पर हर समय गाडिया चलती रहती है और लाइट भी जलती रहती है गाडियों की जिसके कारण कई बार ध्यान बट जाता है, इन पेड़ पोधो के कारण लाइट दुसरे वाहन चलाने वाले ड्राईवर की आँखों में नहीं पड़ती .

दूसरा बड़ा कारण ये है की सडको पर कई लाख वाहन चलते है और इस कारण वहा पर्यावरण को नुकसान भी होता, अगर ये पेड़ पोधे लगे हुए होंगे तो प्रदूषण भी कम होंगा . साथ ही साथ सडको के बीचो बीच पेड़ पोधे अगर दिखाई दे तो मन को बहुत अच्छा लगता है और मन भी खुश हो जाता है, हमे भी सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक नियमो का पालन करना चाहिए .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Post Comment

You May Have Missed