Mahakumbh News : महाकुम्भ में आधी रात मची भगदड़ , कई घायल और कई हुए हताहत
Mahakumbh News : महाकुम्भ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बुधवार को सुबह 2 बजे मोनी अमावस्या के स्नान के दौरान किसी ने अपवाह फैला दी जिसके कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ है .संगम पर स्नान करते हुए भगदड़ मच गयी थी जिसके कारण कई लोगो के घायल होने और कई के हताहत होने की खबर आ रही है . सूत्रों के अनुसार अभी 20 से ज्यादा लोग परलोक सिधार गए लेकिन अभी सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है .
आधी रात को महाकुम्भ के संगम पर मची भगदड़
आप सब को पता है की जैसे आज बुधवार को मोनी अमावस्या का स्नान होना था जिसके कारण पुरे देश से बहुत ज्यादा लोग संगम पर आ रहे है . लेकिन आधी रात को किसी ने अपवाह फैला दी जिसके कारण संगम पर बेरीकेट टूट गया जिसके कारण कई लोगो भीड़ में दब कर या तो घायल हो गए या फिर परलोक सिधार गए . लोग अपने परिजनों को खोजते नजर आये और सारी रात एम्बुलेंस के सायरेन गूंजते रहे, हॉस्पिटल में भी बहुत ज्यादा चीख पुकार देखने को मिल रही थी .
सरकार ने दिए स्नान रद्द करने के निर्देश
रात के इस हादसे को देख कर सरकार हरकत में आ गयी और उन्होंने आज होने वाला शाही स्नान पर रद्द कर दिया साथ ही अखाडा परिषद के लोगो ने भी स्नान को रद्द कर दिया है . अब साधू संत आराम से जब श्रदालु स्नान कर लेंगे उसके बाद ही अपना स्नान करेंगे , घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगो को संयम से संगम में आने को बोला है और कहा है की जहा भी गंगा घाट दिखे वही स्नान कर ले साथ ही योगी जी ने कहा की पीडितो की हर संभव सहायता की जाएँगी .
वैसे भी भीड़ को देखते हुए कुछ महिलाए बेचेनी के कारण बेहोश हो गयी थी जिसके कारण ही ये सब हादसा हुआ , सरकार ने तुरंत 12 अम्बुलेंस वहा भेजी और मोके को संभाल लिया .
Post Comment