अब नहीं बना सकते बिना अनुमति के न्यू नॉएडा में कोई मकान या निर्माण , चल जायेंगा बुलडोजर New Noida Master Plan
New Noida Master Plan : योगी सरकार ने कुछ सालो पहले फैसला किया था की एक नया शहर बसाया जायेंगा जिसका नाम होंगा न्यू नॉएडा, अब इस शहर को धरातल पर लाने की कोशिश तेज हो गयी है . सरकार ने एक घोषणा करके ये बताया है की अब अगर न्यू नॉएडा की जगह जो अधिकृत की गयी है उस पर कोई भी निर्माण करेंगा तो वो अवेध घोषित कर दिया जायेंगा . यही नहीं ऐसा करने वालो के निर्माण पर सरकार का बुलडोजर चला दिया जायेंगा और कोई भी सुनवाई नहीं होगी .
80 गाँवों की जमीन पर बनाया जायेंगा न्यू नॉएडा
सरकार ने अब न्यू नॉएडा मास्टर प्लान (New Noida Master Plan) को धरातल पर लाने के लिए कम से कम 80 गाँवों की जमीन को अधिकृत किया गया है . इसके लिए सरकार ने 209 वर्ग किलोमीटर की जमीन पर निशान लगा दिए है और साथ ही उन सभी 80 गाँवों में उन्होंने ये बोर्ड भी लगा दिए है की अगर अब कोई भी यहाँ पर निर्माण करेंगा तो उसके उस निर्माण को अवेध घोषित कर दिया जायेंगा . इस बात की जानकारी न्यू नॉएडा के अधिकारी लोकेश ने मीडिया के सामने जानकारी दी .
ये भी पढ़े : UP में बनाया जायेंगा सिंगापूर जैसा नया शहर, 15 गाँवों की जमीन ली जाएँगी दिया जायेंगा बढ़िया मुवावजा
किसानो को दिया जायेंगा उचित मुवावजा
सरकार ने न्यू नॉएडा मास्टर प्लान (New Noida Master Plan) में जो भी जमीन किसानो से ली जाएँगी उनका उचित मुवावजा देने की घोषणा भी कर दी है . बुलंद शहर के डी एम से भी इस बात को लेकर चर्चा हो सकती है की अन्तरिक्ष से जमीन की फोटो से जानकारी ली जाएँगी की कितनी जगह वेध है और कितनी अवेध है . जो भी मेप में दिखेंगी उसको ही सही माना जायेंगा बाकी के निर्माण को गिरा दिया जायेंगा , दूसरी तरफ अधिकारी मीटिंग करके ये फैसला करने में जुटे हुए है की गाँव के लोगो को मुआवजे के तौर पर कितनी धनराशी देनी है एक बार फैसला होने के बाद किसानो को उनकी जमीन के पैसे दे दिए जायेंगे .
कई फेस में बनाया जायेंगा न्यू नॉएडा शहर
नए शहर को बसाने के लिए कई फेस में काम करने की जरूरत है पहले फेस में 18 गाँवों की जमीन को अधिकृत किया जायेंगा जो की जी टी रोड पर लगी हुई है . इसके लिए गाँवों के प्रधान से बातचीत हो रही है और उनको सरकार के सभी फैसलों से अवगत भी करवाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की रुकावट ना आ पाए इस काम में . ये कहा जा रहा है न्यू नॉएडा मास्टर प्लान 2041(New Noida Master Plan 2041) तक हो जायेंगा, सरकार इसको पूरा करने के लिए बहुत तेजी से काम कर रही है .
Post Comment