सेनी सरकार ने दे दिया हरियाणा की औरतो को बड़ा तोहफा, मिलेंगे 5 लाख का लोन Haryana News
Haryana News : जब से हरियाणा में सेनी सरकार आई है तब से लोगो की मोज आ गयी है पहले तो सेनी सरकार ने लोगो को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया और अब औरतो के लिए भी नए प्लान ला रही है . अब सेनी सरकार औरतो को मजबूत करने के लिए बहुत सी योजनाये ला रही है जिसमे से एक है मातरशक्ति उधमिता योजना जिसके अंतर्गत 5 लाख का लोन दिया जा रहा है .
कोन कर सकता है इस लोन के लिए अप्लाई
सेनी सरकार हरियाणा की औरतो के लिए एक नयी योजना लायी है जिसका नाम है मातृशक्ति उद्यमिता योजना जिसके तहत 5 लाख तक का लोन दिया जाता है . लेकिन इस योजना के लिए कुछ नियामे और शर्ते भी है जो की ये है की लोन को लेने के लिए उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए साथ ही वो हरियाणा की रहने वाली भी हो . यहाँ ये भी बता दे की उस महिला ने पहले से कही भी लोन नहीं लिया होना चाहिए और वो बैंक से डिफाल्टर भी नहीं होनी चाहिए अन्यथा आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हो सकती .
क्या काम शुरू कर सकते है इस योजना से
आपको यहाँ ये भी बता दे की ये लोन तीन साल के लिए दिया जायेंगा और इस पर 7 परसेंट का ब्याज महिला का भरना होंगा समय से और ये लोन आपको महिला विकास निगम द्वारा दिया जायेंगा . इस लोन से आप निचे दिए गए काम शुरू कर सकते है ताकि आप समय से पैसा भर सके .
- इस लोन से आप ऑटो रिक्शा या फिर इ रिक्शा भी ले सकते है.
- महिलाये अपना मनपसंद काम सलून या फिर ब्यूटी पार्लर भी खोल सकते है .
- आप इस लोन से कोई भी खाने पीने का काम भी शुरू कर सकते है .
- साथ ही आप कोई परचून की दुकान भी खोल सकते है .
ये कागज होने जरूरी है लोन लेने के लिए
- आप हरियाणा के रहने वाले हो और आपका यहाँ का पहचान पत्र भी हो .
- आधार कार्ड होना जरूरी है .
- राशन कार्ड भी होना जरूरी है .
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो जरूरी है .
- रिहायशी प्रमाण पात्र .
- अगर आपने किसी प्रकार का ट्रेनिंग ली हो तो उसका प्रमाण पत्र
अगर आपको इस समब्ध में और भी कोई जानकारी लेनी हो तो आप अपने जिले के महिला विकास निगम में जा कर ज्यादा जानकारी भी ले सकते है .
ये भी पढ़े : हरियाणा सरकार की बड़ी पहले मुफ्त में ले जा रही Mahakumbh Mela में बस करिए ये छोटा सा काम
Post Comment