सहारनपुर वालो की आ गयी मोज बनेंगा हरिद्वार और देहरादून तक 4 लेन रोड , जमीन के रेट छुएंगे आसमान
Saharanpur Ring Road : उत्तर प्रदेश में सबसे व्यस्त जिलो में अगर किसी जिले का नाम आता है तो वो है सहारनपुर क्योकि यहाँ से हरियाणा और पंजाब के लोग हो कर हरिद्वार और देहरादून के लिए गुजरते है . यहाँ पर अक्सर ही जाम देखने को मिलता है जो की घंटो घंटो तक नहीं खुलता है लेकिन अब इस सब को देखते हुए यहाँ पर जल्दी ही एक 4 लेन बनाया जायेंगा . ये जो 4 लेन बनाया जायेंगा ये सहारनपुर को हरिद्वार से देहरादून तक जोड़ देंगा जिसके कारण यहाँ पर जाम से छुटकारा मिलेंगा . इस हाईवे के निर्माण को मंजूरी मिल गयी है और बहुत ही जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेंगा जिससे सहारनपुर के लोगो को बहुत बड़ी राहत मिलेंगी .
14 किलोमीटर लामबं बनेंगा 4 लेन
ये जो नया हाईवे मंजूर हुआ है फ़िलहाल इसकी लम्बाई ज्यादा नहीं है बल्कि ये 14 किलोमीटर लम्बा ही बनाया जायेंगा ये हाईवे देवला से हरोडा तक बनाया जायेंगा . ये रिंग रोड जो बनाया जायेंगा ये शहर के बाहरी इलाके में बनाया जायेंगा और ये देवला से पुवारका होते हुए हरोडा तक बनाया जायेंगा, क्योकि शहर के बीचो बीच जाम ज्यादा देखने को मिलता है .

ये फोरलेन छुटमलपुर से होकर गुजरेंगा जो की आगे जाके देहरादून और हरिद्वार तक जाकर मिल जायेंगा, इसके बाद ये हाईवे आगे यमुनोत्री वाले फोरलेन से जाकर जुड़ जायेंगा . इसके कारण जो लोग चार धाम से यहाँ होकर गुजरेंगे उनको भी बहुत ज्यादा आसानी होगी .
ये भी पढ़े : नितिन गडकरी की यु पी को एक और सौगात, गोंडा से बलरामपुर बनेंग 2 रिंग रोड 54 गाँव के लोगो को मिलेंगा पैसा
लोगो की जमीन के रेट बड़ेंगे
जाहिर सी बात है की इस रिंग रोड को बनाने के लिए लोगो की जमीन इसमें जायेंगी जिसके कारण उनको जमीन के मुवावजे के तौर पर 4 गुना राशि दी जायेंगी . इस रिंग रोड के बनने के बाद सफ़र कम हो जायेंगा और लोगो को रोजगार के अवसर भी मिल जायेंगे क्योकि इसके किनारे लोग ढाबा भी खोल सकते है और बाकी दुसरे भी काम कर सकते है .
Post Comment