Saharanpur Ring Road

सहारनपुर वालो की आ गयी मोज बनेंगा हरिद्वार और देहरादून तक 4 लेन रोड , जमीन के रेट छुएंगे आसमान

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Saharanpur Ring Road : उत्तर प्रदेश में सबसे व्यस्त जिलो में अगर किसी जिले का नाम आता है तो वो है सहारनपुर क्योकि यहाँ से हरियाणा और पंजाब के लोग हो कर हरिद्वार और देहरादून के लिए गुजरते है . यहाँ पर अक्सर ही जाम देखने को मिलता है जो की घंटो घंटो तक नहीं खुलता है लेकिन अब इस सब को देखते हुए यहाँ पर जल्दी ही एक 4 लेन बनाया जायेंगा . ये जो 4 लेन बनाया जायेंगा ये सहारनपुर को हरिद्वार से देहरादून तक जोड़ देंगा जिसके कारण यहाँ पर जाम से छुटकारा मिलेंगा . इस हाईवे के निर्माण को मंजूरी मिल गयी है और बहुत ही जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेंगा जिससे सहारनपुर के लोगो को बहुत बड़ी राहत मिलेंगी .

14 किलोमीटर लामबं बनेंगा 4 लेन

ये जो नया हाईवे मंजूर हुआ है फ़िलहाल इसकी लम्बाई ज्यादा नहीं है बल्कि ये 14 किलोमीटर लम्बा ही बनाया जायेंगा ये हाईवे देवला से हरोडा तक बनाया जायेंगा . ये रिंग रोड जो बनाया जायेंगा ये शहर के बाहरी इलाके में बनाया जायेंगा और ये देवला से पुवारका होते हुए हरोडा तक बनाया जायेंगा, क्योकि शहर के बीचो बीच जाम ज्यादा देखने को मिलता है .

Untitled-design-7-1024x546 सहारनपुर वालो की आ गयी मोज बनेंगा हरिद्वार और देहरादून तक 4 लेन रोड , जमीन के रेट छुएंगे आसमान
Saharanpur Ring Road

ये फोरलेन छुटमलपुर से होकर गुजरेंगा जो की आगे जाके देहरादून और हरिद्वार तक जाकर मिल जायेंगा, इसके बाद ये हाईवे आगे यमुनोत्री वाले फोरलेन से जाकर जुड़ जायेंगा . इसके कारण जो लोग चार धाम से यहाँ होकर गुजरेंगे उनको भी बहुत ज्यादा आसानी होगी .

ये भी पढ़ेनितिन गडकरी की यु पी को एक और सौगात, गोंडा से बलरामपुर बनेंग 2 रिंग रोड 54 गाँव के लोगो को मिलेंगा पैसा

लोगो की जमीन के रेट बड़ेंगे

जाहिर सी बात है की इस रिंग रोड को बनाने के लिए लोगो की जमीन इसमें जायेंगी जिसके कारण उनको जमीन के मुवावजे के तौर पर 4 गुना राशि दी जायेंगी . इस रिंग रोड के बनने के बाद सफ़र कम हो जायेंगा और लोगो को रोजगार के अवसर भी मिल जायेंगे क्योकि इसके किनारे लोग ढाबा भी खोल सकते है और बाकी दुसरे भी काम कर सकते है .

ये भी पढ़ेयूपी के इस जिले को बनाया जा रहा है अमेरिका जैसा, हो रही है 100 किलोमीटर का रिंग रोड तैयार ,भूमि अधिग्रहण शुरू

Post Comment

You May Have Missed