सड़क से सब्जी लेने से पहले ये विडियो जरूर देखे , आपकी जिंदगी हिल जाएँगी
Shocking Video : आज के समय में लोग बाहर का खाना ज्यादा पसंद करते है लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी विडियो आती है जिसको देख कर लोग ये सलाह देते है की बाहर की बनी चीज़े मत खाए . सब लोग ये सलाह देते है की हमे बाहर के खाने की जगह घर में बने खाने को खाना चाहिए , लेकिन क्या हो अगर आपको ये पता चले की घर में बना खाना में भी जहर है आज हम आपको ऐसी ही एक विडियो दिखाने वाले है जिसको देख कर आप हिल जायेंगे .
सब्जी बेचने वाले का विडियो वायरल
आज के समय हर खाने में मिलावट हो गयी है इसलिए अक्सर डॉक्टर ये सलाह देते है की घर में बनी चीज़े खानी चाहिए , इसके लिए हम बाजार में जाकर ताज़ी सब्जिया लाते है . हम अक्सर सब्जी वाले को ये कहते दीखते है की भैया हमे ताज़ी और अच्छी सब्जिया ही दिजियेंगा, लेकिन क्या हो अगर हमे इस बात का पता लगे की बाजार में मिलने वाले सब्जी भी सीवर के या फिर गटर के पानी से धूलि हो . ये बात सुनकर आपको ये झटका जरूर लगेंगा की अब क्या खाए और क्या ना खाए .
#Ulhasnagar | Vegetables washed in sewer water in Ulhasnagar; Incidents in Khemani Market area pic.twitter.com/i1z5SkkSVJ
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) February 28, 2025
ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है और ये विडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है जिसमे सब्जी बेचने वाला एक आदमी सब्जियों को गटर के पानी से धो रहा है . ये विडियो महारास्त्र के उल्लासनगर का है जहा पर सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाला आदमी सब्जियों को गटर से धो कर ताज़ी बना रहा है .
लोगो ने की सख्त कारवाई की मांग
महाराष्ट्र का ये विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इस विडियो को देखने के बाद लोग इस सब्जी बेचने वाले आदमी के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे है . पहले तो जहा पर ये सब्जी वाला सब्जी बेच रहा है वो अवेध जगह पर सब्जी बेच रहा है फिर अपनी सब्जियों को ये गटर के पानी से धो रहा है और बाल्टी से सीवरेज का पानी लेकर उस पर छिड़क भी रहा है .
ये भी पढ़े : Chole Bhature Recipe : पंजाबी स्टाइल में ऐसी बनाये छोले भटूरे उंगलिया चाटते रह जायेंगे
ऐसी सब्जिया खाने के बाद अक्सर लोगो के बीमार होने का खतरा ज्यादा होता है क्योकि उसमे तरह तरह के जीव और गंदगी पायी जाती है , आप खुद ही अनुमान लगाये की सिवेरेज के पानी में कितने वायरस हो सकते है .
Post Comment