चैंपियन ट्राफी की सेरेमनी में हुई पाकिस्तान की महाबेजती , करेंगा ICC को शिकायत ये है मामला
कल दुबई में ICC चैंपियन ट्राफी का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमे भारत ने दूसरी टीम को 4 विकेट से हरा दिया . आपको बता दे की ये भारत का चोथा आई सी सी ख़िताब था जो की भारतीय टीम ने कल अपने नाम कर लिया . फाइनल मैच की सेरेमनी में भारतीय टीम ने बहुत ही मजा किया लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान का कोई भी अधिकारी मोजूद नहीं था . जबकि चैंपियन ट्राफी का मेजबान देश भारत था अब पाकिस्तान इसको लेकर आई सी सी में शिकायत कर सकता है क्योकि की उसकी महाबेजती हो गयी है .
पाकिस्तान नहीं रहा मुह दिखाने के लायक
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की जब किसी देश के यहाँ पर कोई क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ हो लेकिन वो खुद फाइनल में नहीं जा सका और ना ही उसकी धरती पर फाइनल मैच हुआ . कल जब इस चैंपियन ट्राफी भारत के जितने के बाद सेरेमनी हुई थी उस समय पाकिस्तान का कोई भी अधिकारी आई सी सी ने दुबई में नहीं बुलाया . जबकि वहा मैदान में पाकिस्तान के मुख्य अधिकारी सुमेर अहमद मैदान में ही मोजूद थे जो की इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी थे लेकिन फिर भी उनको नहीं बुलाया गया . अब इसको लेकर पाकिस्तान आई सी सी में शिकायत दर्ज करने वाला है क्योकि इसके कारण वो कही भी मुह दिखने लायक नहीं रहा है .
📸 with the 🏆#ChampionsTrophy #INDvNZ pic.twitter.com/QnGM7L7QGL
— ICC (@ICC) March 9, 2025
बी सी सी आई के सभी अधिकारियो को बुलाया गया
आपको बता दे की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है जो की किसी काम में बिजी थे जिसके कारण वो दुबई नहीं जा सके लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अद्याक्ष सुमेर अहमद मोजूद थे पाकिस्तान की तरफ से . लेकिन आई सी सी के अद्याक्ष जय शाह वहा मोजूद थे जिन्होंने किसी कारण पाकिस्तान के किसी भी आदमी को नहीं बुलाया और ट्राफी और पदक अपने आप ही दिए . इस बात को लेकर पाकिस्तान में बवाल हो गया है और उनकी बेज्जती भी हो गयी है जिसकी शिकायत अब आई सी सी को की जायेंगी .
ये भी पढ़े : मशहूर क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा की तलाक की वजह आई सामने , सुन कर आप भो रो पड़ेंगे
उधर शोएब अख्तर ने भी कहा है की चैंपियन ट्राफी का मेजबान देश पाकिस्तान था लेकिन फिर भी पाकिस्तान का कोई भी अधिकारी मंच पर क्यों नहीं था उन्होंने कहा की इसका मसला अब आई सी सी के आगे उठाना चाहिए .
Post Comment