Holi 2025 : प्रेमानंद जी ने बताया होली पर भूल कर भी ना करे ये 3 काम, नहीं तो हो जायेंगा बुरा समय शुरू
Holi 2025 : होली का त्यौहार साल में एक बार आया जाता है और इस दिन लोग सब कुछ भूल कर एक दुसरे को रंग लगाते है और खुशिया मनाते है , ठीक इससे एक दिन पहले होलिका दहन भी होता है . होलिका दहन वाले दिन लोग अच्छाई पर बुराई की जित के तौर पर याद रखते है और अगले दिन रंग लगाये जाते है , वैसे तो होली का त्यौहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है . लेकिन होली वाले दिन कुछ बाते ध्यान में रखना चाहिए , साथ ही प्रेमानंद महाराज ने भी बताया की होली के दिन 3 काम भूल कर भी नहीं करने चाहिए .
होली के दिन नहीं करने चाहिए ये 3 काम
आपको बता दे की प्रेमानंद जी से हर कोई सवाल पूछता रहता है और वो उनके उतर भी देते रहते है ऐसा ही एक प्रशन प्रेमानंद जी से पूछ लिया जिनका उन्होंने बहुत अच्छा उतर भी दिया . उनसे ये कहा पूछा गया की महाराज जी वृन्द्वान में होली का त्यौहार शुरू हो चूका है और अगले कई दिन तक ये त्यौहार मनाया जायेंगा तो ऐसे में उनका युवा लोगो के लिए क्या सन्देश है .
ये भी पढ़े : प्रेमानंद जी से मिलना चाहते है तो ये आसान तरीका उनसे मिलने का
उन्होंने कहा की ये दिन भगत प्रह्लाद द्वारा लाया गया है क्योकि उनके पिता उनको मारना चाहते थे लेकिन वो किसी भी प्रकार मर नहीं रहे थे तब हरिनायाकश्यप की बहिन ने कहा की ये काम में कर दूंगी . क्योकि उनकी बहिन को ब्रम्हा जी का ये वरदान था की वो किसी भी प्रकार आग में जल कर नहीं मर सकती , लेकिन जब वो प्रह्लाद को अग्नि में लेकर बेठी तो खुद मर गयी लेकिन प्रह्लाद सुरक्षित रहे .
होली पर कभी नहीं करने चाहिए ये काम
- प्रेमानंद जी ने बताया की होली पर हमे किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए क्योकि इससे झगडा होने का अंदेशा रहता है .
- साथ ही उन्होंने कहा की किसी को मास भी नहीं खाना चाहिए चाहे उस जानवर को आपने मारा हो या नहीं पर आप उसको खा तो रहे हो .
- प्रेमानंद जी ने एक बात पर और जोर दिया की इस दिन किसी माता बहिन के साथ गलत बात नहीं करनी चाहिए बल्कि उनका सम्मान करना चाहिए .
उन्होंने कहा की अगर हम ये तीन बाते नहीं ध्यान में रखेंगे तो हमारा नाश होना निश्चित है इसलिए हमे इन सभी गलत बातो से बचकर भगवान का नाम लेकर हर त्यौहार को मनाना चाहिए .
Post Comment