बड़ी-बड़ी मोटरसाइकिल की गर्मी निकालने आ गई Yamaha MT-15 , जानिए कीमत और फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha MT-15 : देश में आए दिन कई बड़ी कंपनिया एक से बढ़कर एक वाहन मार्केट में लॉन्च करती रहती है।जिसे ग्राहकों के द्वारा भी खूब पसंद किया जाता है। वही अब कई ऐसी गाड़ियां मार्केट में लॉन्च हो चुकी है, जिसे आज भी ग्राहकों के द्वारा उसके प्रति दिलचस्पी देखी गई है। वही इन दिनों यामाहा की MT 15 (Yamaha MT-15)) मोटरसाइकिल हर की को आकर्षित कर लिया है। तब और ज्यादा जब यह नई अपडेटेड MT 15 आई है। जो और भी ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है। जहां इस मोटरबाइक को केटीएम की बाइक की तुलना में लाकर देखा गया। क्योंकि इसकी तुलना कई बार KTM Duke 200 से की जाती है। तो आइए जानते है इस यामाहा के बाइक की खासियत, क्यों बनी लोगो की इतनी पसंद।

Yamaha MT-15 इस मॉडल ने मार्केट में मचाया धमाल


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यामाहा एमटी15 में 155cc का लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक, वाल्व इंजन मिलता है, जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 18.4 बीएचपी की पावर और 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जो परफॉर्मेंस के तौर पर काफी दमदार है।इसके अलावा, यह बाइक सस्पेंशन सिस्टम में भी काफी बेहतरीन है। जो इसे उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चलता है। इस बाइक के ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम है। वही इस यामाहा एमटी 15 में कई शानदार फिचर दिए गए है। जो अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी बेहतरीन है।

इस बाइक में देखने मिलेगा आपको कई शानदार फिचर

यामाहा के एमटी 15 (Yamaha MT-15) बाइक में एलईडी हेडलाइट्स नए और आकर्षक डिजाइन में आते हैं, जो रात में भी अच्छी रौशनी देते है। इसमें एक नई और टॉप-क्लास डिजिटल डिस्प्ले है, जो गति, ईंधन स्तर के तौर पर काफी अच्छा है। यामाहा एमटी 15 में स्मार्ट टेक्नोलॉजी भी आपको देखने मिलेगा। जिससेबाइक की राइडिंग काफी शानदार हो जाती है। वही, नई यमाहा एमटी 15 के स्टाइल कि बात करे तो,यह स्ट्रीटफाइटर स्टाइल में है। जो देखने में काफी आकर्षक लगती है।

जाने क्या होगी इसकी कीमत?

vवही इस नई यमाहा एमटी 15 (Yamaha MT-15) में आपको दो वेरिएंट देखने मिलेंगे। एसटीडी और वी2.0, जो थोड़े अंतर के साथ आते हैं। बात करे इसके कीमत तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपये तक है। अब बात करे केटीएम से मुकाबला की तो केटीएम ड्यूक 200 के साथ तुलना करने में यमाहा एमटी 15 की डिजाइन और प्रीमियम फिचर इससे काफी बेहतरीन है। हालांकि KTM के मुकाबले MT-15 का इंजन थोड़ा कम पावरफुल है, लेकिन इसकी स्टाइल और कम्फर्ट लेवल कई मायनों में इसे सामने से ज्यादा आकर्षक बना देता है। जो की लोगो के द्वारा यामाहा एमटी 15 को काफी पसंद किया जा रहा है।

About pooja777