GK Quiz : समान्यज्ञान होना कितना आवश्यक है यह हम सभी जानते है जो बच्चे अभी स्कूल में पढ़ रहे है उनके लिए तो यह ज्ञान बहुत ही जरूरी है. वैसे आज कल तो अनेक जॉब के लिए भी परीक्षा में समान्यज्ञान के प्रश्न बहुत पूछे जाते है. यदि आप भी पढने में मन लगाते है तो यह आर्टिकल आपको चुनिदा ऐसे कुछ समान्य ज्ञान के प्रश्नों से अवगत करवाएगा जिनके बारें में शायद आप अभी बेखबर थे. जैसे की हमने आपको टाइटल में भी बताया है और इसका उत्तर खोजने के लिए आप यहाँ आये हैं.
हम कुछ प्रश्न और उत्तर आपके साथ शेयर कर रहे है
हालाँकि आपका GK काफी अच्छा होगा आपको इन प्रश्नों के उत्तर भी मालूम होंगे लेकिन क्या पता इसमें कुछ नया प्रश्न मिल जाए, क्या पता कोई ऐसा प्रश्न मिल जाये जो आपके काम आने वाला हो तो आइये पढ़ते है ऐसे ही प्रश्नों के बारें में –
Q.1 साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है ?
उत्तर – यह नदी अहमदाबाद के नजदीक बहती है.
Q.2 भारत का वह राज्य जहाँ पानी की खपत सबसे ज्यादा होती है ?
उत्तर- यह राज्य है महाराष्ट्र
यह भी देखें : Ola Electric Bikes को पापा भी कर देंगे हां, कहेंगे बेटा अभी लेकर आओ फीचर और प्राइस है शानदार
Q.3 दुनिया का ऐसा पक्षी जिसके पंख नहीं होते है ?
उत्तर- यह पक्षी ‘किवी’ नामक एक पक्षी है.
Q.4 वह कौनसा देश है जहाँ सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जाता है ?
उत्तर- यह देश चीन है.
Q.5 भारत की वह नदी जहाँ हीरा पाया जाता है ?
उत्तर- यह नदी भारत की कृष्ण नदी है.
Q.6 सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो; बताओ क्या है?
उत्तर- यह सल्फर होती है.
Q.7 भारत की वह नदी जिसमे सोना बहता है ?
उत्तर- स्वर्णरेखा नदी नाम है.
Q.8 वह कौनसा ग्रह है जिसके सबसे पास चंद्रमा है ?
उत्तर- शनि गृह के पास 82 चंद्रमा है.