Elon Musk Net Worth : यीशु मसीह ने कर दिया क्रिसमस से पहले चमत्कार, एलन मस्क 400 अलग डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के पहले आदमी बने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुनिया का सबसे अमीर इंसान: दुनियाभर में एलन मस्क के ही चर्चे हो रहे है, 400 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक एलन अब धरती के पहले कुबेर बन चुके है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की लिस्ट में 447 अरब डॉलर की संपत्ति मस्क की बताई जा रही है और इस लिस्ट में मस्क के आस-पास कोई नहीं है. दुनिया भर के अनेक अरबपतियों को पीछे छोड़कर मस्क धरती के कुबेर बन गये है. आइये जानते है इनकी जिंदगी के कुछ संघषों के बारें में और इनके एक फैसले ने कैसे इनकी जिंदगी बदल दी –

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 में साउथ अफ्रीका में हुआ उनकी माँ मॉडलिंग करती थी. जब एलन 12 वर्ष के थे तब इन्होने अपना एक गेम बनाकर उसे 500 डॉलर में बेच दिया था उसके बाद उन्होंने ज़िप2 नाम से एक कंपनी बनाई और एक समय बाद उसे भी मिलियंस डॉलर में बेच दी थी. उसके बाद वह पेपल बनाया और इसके बाद उनकी गिनती अमीरों में होने लगी थी.

कुछ अलग करने की चाह ने बदली किस्मत

वैसे तो एलन का पेपल सही चल रहा था लेकिन एक बात की हैरानी है की उन्होंने इस कंपनी को भी बेचकर जो पैसा आया वो अपने स्पेसएक्स में लगा दिया और आप इनकी इस कंपनी की पुरानी हालत देखोगे तो आपको पता चलेगा की इन्होने इस कंपनी को सफल करने के लिए अपना घर तक बेच दिया था. अमीरों की लिस्ट से यह जल्द ही निचे गिर गये थे.

यह भी देखेंAllu Arjun Arrest : अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया अरेस्ट मुसीबत में एक्टर, यह है पूरा मामला

Elon Musk Net Worth कितनी संपत्ति के मालिक हैं एलन मस्क

एलन कहते है की मैं प्रॉब्लम से नहीं डरता हु, जब यह टेस्ला की तरफ मूव करे तो उन्हें इसमें बहुत दिक्कतें आई इनकी बनाई कोई भी कार सेल नहीं हो रही थी और यह हर दिन पैसा उसमे लगा रहे थे एक समय ऐसा आया की टेस्ला में इन्वेस्टर ने पैसा लगाने से मना कर दिया. इतना ही नहीं कंपनी के पास सिर्फ तीन हफ्तों के पैसे थे.

क्रिसमस पर हुआ चमत्कार

एलन ने क्रिसमस के दिन अपने इन्वेस्टर के साथ मीटिंग करी और अपने पास मौजूद सभी पैसे लगाने की बात कही उन्होंने मना कर दिया लेकिन एलन ने कहा की वह इस कंपनी में अपनी पूरी संपत्ति लगा रहे है. अगर कोई और भी लगाना चाहे तो लगा सकता है ऐसे में इन्वेस्टर भी ना चाहते हुए भी एलन के साथ आगे बढ़े और अगले ही हफ्तों में कंपनी ने एक रफ्तार पकड़ी, आपको जानकर हैरानी होगी की 2024 में 218 अरब डॉलर कमाने वाली कंपनी ही टेस्ला बनी. तो कहते है ना की जो हार नहीं मानते है उनकी जिंदगी में सफलता एक दिन जरुर आती है.

यह भी देखेंGK Quiz : ऐसी क्या चीज है जो जल जाए तो 3 किलो सूखी हो तो 2 किलो और गीली हो तो 1 किलो

About Vikram Jeet

नमस्ते, मेरा नाम विक्रम जीत शर्मा है और मैं पिछले 8 सालों से फ्रीलांसर के रूप में हिंदी में आर्टिकल लिख रहा हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे लेखक के तौर पर की थी, और अब तक मैंने अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं।मैंने फुल-टाइम आर्टिकल राइटिंग को अपना पेशा बनाया है और इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूँ। मेरा लेखन न केवल लोगों को जानकारी प्रदान करता है, बल्कि मैं हमेशा अपने पाठकों के लिए उपयोगी और आकर्षक कंटेंट लिखने का प्रयास करता हूँ।मेरे लेखन में हमेशा आपकी आवश्यकता और रुचि को ध्यान में रखते हुए मैं लेखों को इस प्रकार प्रस्तुत करता हूँ कि वह आसानी से समझे जा सकें और साथ ही पाठक के लिए हितकारी भी हों।