नौकरी करने के नहीं अब जरूरत YouTube पर छापे पेसा AI की मदद से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Se Paisa kmaye : सोशल मीडिया का जमाना है, आज हर कोई सोशल साइट्स से पैसा कमा रहे है. चाहे वह फेसबुक हो या इन्स्टा अभी तो ट्विटर भी पैसे कमाने का ऑप्शन देने लगा है. लेकिन अगर हम कहें की सबसे आसान तरीका ऑनलाइन पैसे कमाने का क्या है तो YouTube की मदद से सबसे आसान तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है.

यदि आप YouTube से पैसा कमाना चाहते है तो आज के समय में AI बहुत ज्यादा मदद करने वाली साबित होगी आप भी AI की मदद से YouTube से पैसा कमा सकते है.

YouTube से पैसा कैसे कमायें

हम सभी जानते है की YouTube पर Monetize होने के बाद वह चैनल पैसे कमा सकता है. YouTube View और Impression पर एक अच्छी इनकम देता है. यदि आप भी यहाँ से पैसा कमाना चाहते है तो अपना एक चैनल बनाये और अच्छे कंटेंट के साथ वीडियो बनाये, यदि आपका वीडियो अच्छा होगा तो YouTube स्वंय आपके उस वीडियो को प्रोमोट करेगा और आपके चैनल के व्यू बढ़ाएगा.

AI की मदद से अच्छा कंटेंट बनाएं

आज ऑनलाइन दुनिया में अनेक AI टूल्स उपलब्ध है, इन Tools की मदद से आप वीडियो के लिए कंटेंट बना सकते है जिसमे सबसे पोपुलर चैटजीपिटी, गूगल बार्ड, बिंग AI इत्यादि है. इनकी मदद से आप एक अच्छा कंटेंट तैयार कर सकते है. जब आपका कंटेंट तैयार हो जाये तो आप उसे एक अच्छा वीडियो बनाये और YouTube पर अपलोड करें. पहले दिन से नहीं लेकिन अगर आप रेगुलर रहोगे तो एक ना एक दिन आपके चैनल पर व्यू आयेंगे और आप कमाई की तरफ आगे बढोगे.

यह भी देखेंPhonePe के इस फीचर से ₹370 हर रोज कमा सकते हैं, आइए जानते हैं PhonePe से कैसे पैसे कमाएं

वीडियो की लेंथ कितनी रखें

यदि आप इस फिल्ड में नए हो तो आप सोच रहे होंगे की वीडियो की लेंथ कितनी होनी चाहिए. आप एक मिनट या दो मिनट का वीडियो बना सकते है और इसे अपलोड कर सकते है छोटे वीडियो पर रीच ज्यादा मिलने के चांस होते है इसलिए शुरुआत में छोटी वीडियो रखें यदि एक बार आपका चैनल ग्रो हो जाये तो उसके बाद आप वीडियो लेंथ बढ़ा सकते है.

कितनी कमाई हो जाती है

YouTube पर अनेक बड़े You Tuber है जो बहुत पैसे कमाते है इसमें कैरीमीनाटी, आशीष चंचलानी  और BB हर महीने YouTube से लाखों पैसे कमाते है ऐसे में आप भी देखें और कोई ऐसा कंटेंट बनाये जो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हो जिससे आप अच्छा पैसा कमा पाओ.

यह भी देखेंPENSION RULES : दिसंबर से पहले कर लो यह काम नहीं तो बंद हो जाएगी आपकी पेंशन

About Vikram Jeet

नमस्ते, मेरा नाम विक्रम जीत शर्मा है और मैं पिछले 8 सालों से फ्रीलांसर के रूप में हिंदी में आर्टिकल लिख रहा हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे लेखक के तौर पर की थी, और अब तक मैंने अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं।मैंने फुल-टाइम आर्टिकल राइटिंग को अपना पेशा बनाया है और इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूँ। मेरा लेखन न केवल लोगों को जानकारी प्रदान करता है, बल्कि मैं हमेशा अपने पाठकों के लिए उपयोगी और आकर्षक कंटेंट लिखने का प्रयास करता हूँ।मेरे लेखन में हमेशा आपकी आवश्यकता और रुचि को ध्यान में रखते हुए मैं लेखों को इस प्रकार प्रस्तुत करता हूँ कि वह आसानी से समझे जा सकें और साथ ही पाठक के लिए हितकारी भी हों।