Tata Sumo

महिंद्र स्कॉर्पियो को टक्कर देने के लिए टाटा ने बाजार में उतार दिया न्यू लुक में Tata Sumo, देखकर प्यार हो जाएगा

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

आप छोटे थे एक गाड़ी में बहुत धूम मचा रखे थे और उसे गाड़ी का नाम है Tata Sumo, लेकिन वक्त के बदलने के बाद यह गाड़ी कहीं खो गई थी. लेकिन आप टाटा कंपनी ने इस गाड़ी को दोबारा से बाजार मिलने का मन बना लिया है, और जो नई टाटा सुमो आ रही है उसको देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. क्योंकि टाटा ने ऐसा खेल खेल लिया है जो बहुत गाड़ियों की मार्केट को फेल कर देगा तो चलिए जानते हैं कैसी दिखती है नहीं टाटा सुमो और क्या है खासियत.

Tata-Sumo-1024x546 महिंद्र स्कॉर्पियो को टक्कर देने के लिए टाटा ने बाजार में उतार दिया न्यू लुक में Tata Sumo, देखकर प्यार हो जाएगा
Tata Sumo

Tata Sumo आ रही है नई लुक में

पहले जो टाटा सुमो आई थी वह बहुत ही सिंपल रूप में आती थी और देखने में भी ज्यादा कुछ खास नहीं थी, लेकिन अब कंपनी में इस गाड़ी का पूरा लुक ही बदल दिया है. यह गाड़ी बहुत ज्यादा स्टाइलिश दिख रही है, इसके नए लुक में आप कंपनी में एलईडी लाइट्स फोग लैंप्स और बहुत सुंदर टायर दिए हैं. यह एक मोटर एसयूवी की तरह दिखती है, जिसके बाजार में आने के बाद दूसरी गाड़ियों की मार्केट खराब हो जाएगी.

उसके अंदर कंपनी में बहुत अच्छा टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है साथ ही साथ पार्किंग असिस्टेंट के लिए पिछले तरफ कैमरे दिए हैं. अब साथ ही साथ पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग और हल असिस्टेंट जैसी सुविधा मिलेगी.

Tata Sumo का शक्तिशाली इंजन और कीमत

पहले के मुकाबले टाटा सुमो ने अपनी इस नई गाड़ी Tata Sumo में बहुत ही जबरदस्त डीजल इंजन दिया है, यह इंजन इस तकनीक से बनाया गया है कि आप इसको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों मोड पर इस्तेमाल कर सके. इसके इंजन के साथ इसके जो टायर दिए गए हैं वह भी बहुत ज्यादा शक्तिशाली और कंफर्ट वाले हैं ताकि आप लंबी दूरी की यात्रा भी बिना किसी परेशानी के आसानी से कर पाए.

अगर हम नई टाटा सुमो किया कीमत की बात करें तो अभी कंपनी ने इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक्सपर्ट की माने तो यह गाड़ी 15 लाख से दो जरूर शुरू होगी. इतनी भी गारंटी है कि यह गाड़ी सुरक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखकर बनाई गई है.

यह भी देखेंMG Comet EV हो गई बेहद सस्ती अब हर घर में दिखेगी MG की यह गाड़ी

यह भी देखेंMahindra XUV 700 अब चलेगी बिना ड्राइवर के आ गई ऑटो पायलट मोड पर, बाजार में मच गई धूम

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Previous post

देश में बनेगा 1200 किलोमीटर लंबा हाईवे कहीं लोगों की जमीन जाएगी बनेंगे करोड़पति, देखो कहीं आपकी जमीन तो नहीं

Next post

अब महिलाओं की हो जाएगी मौज क्योंकि सरकार देने जा रही है ₹2100 महीना, जानिए कैसे करें अप्लाई

You May Have Missed