MX Moto M16 : इंडिया की एक मार्किट में एक और कंपनी की गाडी आई है जिसका नाम है MX Moto M16 जी हा आप सही सुन रहे है . ये भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो की पूरी तरह से मेटल है जिसके कारण ये बहुत ज्यादा सेफ्टी वाली और मजबूत गाडी बन गयी है . आपको बता दे की ये गाडी भारतीय मार्किट के लिए ही बनाई गयी और भारतीय सडको के लिए . इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भी कंपनी ने बेहद कम राखी है और वो भी कई सारे फीचर के साथ . तो चलिए जानते है क्या खूबिया है इस बाइक में और कितने में मिलेंगी .
MX Moto M16 में है बहुत ही बेहतरीन इंजन
मोटो कंपनी ने अपनी इस गाडी में बहुत ही शक्तिशाली इंजन दिया है जो की 4 kw पावर का है और 140 nm का टार्क पैदा करता है जिसके कारण ये हाई क्वालिटी का इंजन साबित होने वाला है . इस स्कूटर के अन्दर लिथियम की बैटरी है की बहुत अच्छी बैटरी मानी जाती है और एक बार के चार्ज करने में ये गाडी 200 किलोमीटर तक चल सकती है .
इस गाडी में वो फीचर है की एक महंगी गाडी में होते है जैसे की इसमें मोबाइल से जुड़े सब फीचर है , आप इसमें ब्लूटूथ भी चला सकते है . साथ ही साथ इसमें आपको हिल असिस्टेंट , पार्क असिस्टेंट और जबरदस्त ब्रेक जैसे कमाल के फीचर है . इसमें एक ख़ास एप भी दिया गया है जिसमे आपकी गाडी की परफॉरमेंस को आसानी से ट्रैक कर सकते है .
मोटो की इस गाडी की कीमत
आपको बता दे की MX Moto M16 की इस गाडी की कीमत 1.98 लाख रखी गयी है और साथ में आपको 8 साल की गारंटी या 80 हजार किलोमीटर की गारंटी दी गयी है . जो की किसी भी दूसरी बाइक में मिलना नामुमकिन है साथ में इसकी बैटरी पर भी आपको 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है . यानी की इस गाडी को खरीदने पर आपके सब पैसे वसूल हो जायेंगे . इस मोटर साइकिल में आपको बहुत ही अच्छा सस्पेंशन भी मिल जायेंगा जो की बाइक को और मजबूती प्रदान करेंगा .