kia syros

Kia Syros : टाटा नेक्सोन को पानी पिलाने आ गयी कीया की ये गाडी , बहुत बेहतरीन है स्टाइल

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Kia Syros : बहुत समय से भारतीय कर मार्केट पर मारुति का कब्जा रहा है लेकिन अब बहुत कंपनियां बाजार में आ गई हैं इनमें से एक कंपनी साउथ कोरिया की है जिसका नाम है किया. इस कंपनी ने अपनी नई गाड़ी Kia Syros को बाजार में उतार दिया है यह जो गाड़ी है यह एसयूवी सेगमेंट में है और कंपनी यह दावा कर रही है कि उन्होंने इस गाड़ी में बहुत ज्यादा स्पेस रखा है. कंपनी का इतना तक कहना है कि यह गाड़ी टाटा नेक्सों और मारुति ब्रेजा जैसी कंपनियों को पूरी तरह से टक्कर दे देगी. तो चलिए जानते हैं क्या इस नई गाड़ी की खासियत है और क्या इसकी कीमत रखी गई है.

जबरदस्त लुक में आई है Kia Syros

अगर इस कंपनी की गाड़ी की लोक की बात करें तो यह हाई सेट बोनट में आ रही है, दूसरा कंपनी ने इसमें बड़े-बड़े एलईडी लाइट दी है और बैक की लाइट भी काफी ज्यादा बड़ी है. जिसके कारण इस गाड़ी की लुक में चार चांद लग गए हैं और यह एक ऐसी गाड़ी लग रही है जिसको देखकर हर कोई प्रीमियम फीलिंग ले रहा है.

kia-1024x555 Kia Syros : टाटा नेक्सोन को पानी पिलाने आ गयी कीया की ये गाडी , बहुत बेहतरीन है स्टाइल
kia

इस गाड़ी में कंपनी ने 17 इंच तक के एलॉय व्हील दिए हैं और इस गाड़ी के पहियों के ऊपर रैक्टेंगुलर शेप की बॉडी दी गई है और पिछली साइट में बहुत बड़ा गिलास लगाया है. जो इसके दरवाजा के हैंडल है वह भी अलग तरह से दिए गए हैं जिससे गाड़ी का थोड़ा स्पेस और ज्यादा बढ़ गया है. एक बात और बता दें कि यह गाड़ी टाटा नेक्सों और क्रेटा से ज्यादा बड़ी दिखाई दे रही है.

गाड़ी की कीमत और इंजन

अभी यह गाड़ी Kia Syros लॉन्च नहीं हुई है और इसके लांच होने की संभावना अगले साल 2025 में है, कंपनी के अनुसार इस गाड़ी की कीमत 10 लाख से शुरू होकर 17 लाख तक हो सकती है. अब बात करते हैं गाड़ी के इंजन के बारे में तो यह पेट्रोल और डीजल दोनों सेगमेंट में पेश किया गया है, इसमें डेढ़ लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 114 bhp की पावर जेनरेट करता है दूसरी तरफ पेट्रोल में 1.0 इंजन मिलेगा जो 118 bhp की पावर जेनरेट करता है. यह गाड़ी में जो अंदर सिस्टम दिया गया है वह एंड्रॉयड और एप्पल दोनों को सपोर्ट करता है साथ में इसमें 6 एयरबैग भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेTata की बेंड बजाने आ गयी Citroen C3 मिल रहा 80 हजार का बड़ा डिस्काउंट

 

 

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed