एक समय ऐसा था जब Mahindra Bolero हर जगह सडको पर दोड़ते नजर आती थी , लेकिन पहले इसका डिजाईन अच्छा नहीं था . लेकिन अब ये सुना जा रहा है की महिंद्रा कंपनी थार जैसे लुक में महिंद्रा बोलेरो को लांच कर सकती है . अबकी बार इसमें सीट भी पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा ही मिलेंगी और ये सुना जा रहा है की इसमें अब 9 सीट तक मिल सकती है . ये गाडी जो लांच होने जा रही है इसका इंजन और लुक ऐसा है की हर कोई अपने घर इसको लाना चाहेंगा . चलिए जानते है कैसे लुक में लांच हो रही है महिंद्रा की बोलेरो गाडी .
![अब गरीब भी चला सकेंगे थार जैसी गाडी , जबरदस्त लुक में लांच हो सकती है नयी Mahindra Bolero 4 Mahindra Bolero](https://etexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/Mahindra-Bolero-1024x546.png)
नयी महिंद्रा बोलेरो की खासियत
जब पहले महिंद्रा बोलेरो आई थी वो बहुत ही मजबूत गाडी मानी जाती थी लेकिन इसका लुक अच्छा नहीं था , लेकिन अब समय बदल गया है और महिंद्रा ने अपनी सभी गाडियों की लुक बदल दी है . अब नयी महिंद्रा बोलेरो की बात करे तो कंपनी ने इसके फीचर में बहुत कुछ बदल दिया है , अब इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट के साथ डिजिटल कलस्टर लांच किया है .
महिंद्रा की ये कार अब 9 सीटर में आएँगी और अब अगर इसके माइलेज की बात करे तो अब ये गाडी डीजल और पेट्रोल दोनों सेगमेंट में आएँगी . इस गाडी में आपको 15 किलोमीटर पर लीटर में एवरेज मिल सकती है , इसमें आपको 2.2 का डीजल इंजन और 2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेंगा . ये इंजन जो इस गाडी में आयेंगे वो मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में आयेंगे .
बोलेरो गाडी की क्या रहेंगी कीमत और फीचर
न्यू Mahindra Bolero जो गाडी लांच हो रही है ये आपको थार जैसी फीलिंग देंगी साथ में सूत्रों से ये पता लग रहा है की इस गाडी की कीमत 9 लाख से शुरू होने वाली है . इस कीमत पर ये गाडी का मिलना बहुत ही बड़ी बात है क्योकि इसमें एक के बाद एक फीचर है , इसमें आपको बेक में 360 डिग्री कैमरा मिलेंगा . इस गाडी में जो आपको म्यूजिक सिस्टम मिलेंगा वो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों में मिल जायेंगा .
ये भी पढ़े : Kia Syros : टाटा नेक्सोन को पानी पिलाने आ गयी कीया की ये गाडी , बहुत बेहतरीन है स्टाइल