2025 में मिडिल क्लास वालो की हो गयी मोज, मार्किट में आ गया 110 KM की माइलेज वाला Ather Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर
दोस्तों अब वो दिन नहीं रहे जब मार्किट में पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक मिलते थे अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का जमाना है और अब नया Ather Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आ गया . ये स्कूटर ऐसा है की जिसकी माइलेज बहुत ज्यादा है यानी एक बार आपने इसको चार्ज कर लिया तो ये बहुत दुरी तक जायेंगा साथ में आम इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड बहुत कम होती है . लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड भी 100 किलोमीटर तक है जो की पहला ऐसा स्कूटर है .
स्कूटर की फीचर और माइलेज
जिन लोगो को नहीं पता उनको बता दे की ये स्कूटर पूरी तरह से मेक इन इंडिया प्रोडक्ट है और इसके मालिक भी तरुण मेहता है और ये पूरी तरह से स्वदेशी है . ये स्कूटर 125 सी सी में आयेंगा और इसका एक मोटर साइकिल के साथ टेस्ट लिया गया और उसमे इस स्कूटर ने बाजी मार ली थी, ये स्कूटर अब पहले से बेहतर परफॉरमेंस दे रहा है .
कंपनी के ओनर तरुण मेहता ने बताया की इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर तक है और ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक चल सकता है . इस कंपनी के स्कूटर पहले भी मार्किट में आते थे लेकिन इतनी माइलेज नहीं होती थी और ये सब कमाल इसकी बैटरी का है जो की पहले से भी बेहतर बनाई गयी है .
इस स्कूटर की कीमत
अब बात करते है Ather Energy की कीमत के बारे में तो ये आम आदमी के बजट में बनाया गया है और भारतीय कंपनी होने के कारण इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा सही है . पहले इसकी कीमत 1.40 लाख थी लेकिन अब अपडेट होने के कारण इसकी कीमत में थोडा बदलाव आया है और अब ये स्कूटर 1.75 लाख में मार्किट में मिलेंगा .
इस स्कूटर में कई नयी चीज़े जोड़ी गयी है जैसे की मोबाइल चार्जिंग की और ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी की जो की आज के युवाओ की सबसे पहली जरूरत है . इसमें ब्रेक भी बहुत शानदार दिए गए और साथ ही साथ ये कई रंग में बाजार में उपलब्ध है आप अपना मनपसंद रंग ले सकते है .
Post Comment