Citroen C3 : भारत में आज कल एक के बाद एक गाडी आ रही है बाजार में क्योकि भारत तरक्की कर रहा है इसलिए लोगो में गाडियों की डिमांड ज्यादा हो गयी है . कुछ सालो पहले ही एक नयी कंपनी बाजार में आई थी जिसकी गाडी Citroen C3 बाजार में बहुत ज्यादा तहलका मचा रही है . ये गाडो अपनी शानदार लुक और फीचर के कारण लोगो में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गयी थी . और अब कंपनी ने लोगो के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए अपनी गाडियों की कीमत में काफी कम करके डिस्काउंट दे रही है . तो चलिए जानते है कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है ये कंपनी अपनी गाडियों पर .
Citroen C3 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
ये कंपनी को हिंदुस्तान में आये हुए कुछ ही महीने हुए है लेकिन इनकी बहुत गाडिया बाजार में बिक रही है , अब कंपनी अपनी गाडियों की और सेल बडाने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही है . ये डिस्काउंट आपको 80 हजार तक मिल रहा है और आपको बता दे की ये डिस्काउंट आपको एक्सचेंज ऑफर और केश डिस्काउंट के तौर पर मिल रहा है .
लेकिन आपको बता दे की ये डिस्काउंट आपको सिर्फ इस महीने ही मिलेंगा यानी की दिसम्बर एंड तक क्योकि कंपनी अपनी इस साल की गाडियों को क्लियर करना चाहती है . तो अगर आपको भी ये गाडी में किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट है तो आज ही गाडी जा कर बुक करवाए तभी ये आपको डिस्काउंट मिलेंगा .
गाडी के शानदार फीचर और कीमत
अगर हम Citroen C3 गाडी की फीचर की बात करे तो ये दो इंजन में आता है एक पेट्रोल और दूसरा डीजल इंजिन में , पहला जो पेट्रोल है वो 1.2 लीटर नेचरुली और 82 बी एच पि की पॉवर के साथ आता है . दूसरा जो डीजल इंजिन है वो 110 बी एच पि की पॉवर के साथ आता है . दोनों प्रकार की गाडियों में 6 गियर बॉक्स आते है वो टॉप स्पीड के .
अब अगर इस गाडी की कीमत की बात करे तो इसका बेस मॉडल 8 लाख से शुरू हो कर 13 लाख तक आता है साथ में ही ये गाडी 7 प्रकार के कलर में आती है . इस कम्पनी की गाडी सुरक्षा की नजर में भी बहुत ज्यादा अच्छी है क्योकि इसको 4 स्टार रेटिंग भी मिली है . इस गाड़ी में आपको बड़ी डिस्प्ले और लेड लाइट मिलती है और आपको इसमें एयर बेग भी मिलते है .
Read More : अब होगा गरीबों का सपना पूरा Hyundai Creta मिल रही है सस्ते में, कंपनी दे रही है 1.5 लाख का डिस्काउंट