Force Gurkha 5 Door

Thar को पानी पिलाने आ गयी नयी Force Gurkha 5 Door, अब भूल जायेंगे लोग थार को

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

बहुत दिनों से थार ने मार्किट में हल्ला मचा रखा था और लोग यहाँ तक बोल रहे थे की इस गाडी को कोई भी टक्कर नहीं दे सकता, लेकिन अब इसको टक्कर देने के लिए Force Gurkha 5 Door आ गयी है . इसका लुक भी इतना शानदार है की आप इसको देख कर कहोंगे की ऐसी गाडी आज तक भी नहीं बनी है . ये एक ऐसी गाडी है जो की पहाड़ो की रानी कहा जाती है और ये गाडी मलाई की तरह पहाड़ो में चलती है , तो चलिए जानते है इसकी कीमत और फीचर के बारे में .

गाडी का दमदार इंजन

गाडी तो देखने में बहुत शानदार है लेकिन एक नजर इसके इंजन पर भी मारनी जरूरी है क्योकि अगर इंजन ही बढ़िया नहीं हुआ तो गाडी का क्या फायदा . अगर हम इसके इंजन की बात करे तो ये 2.5 लीटर के डीजल इंजन में आता है और 90 बी एच पि की पॉवर 250 nm का टार्क पैदा करता है जो की काफी दमदार इंजन हुआ . इसके साथ आपको 5 गियर का मेनुअली गियरबॉक्स आता है .

गाडी के फीचर और कीमत

गाडी के लुक और इंजन के बाद Force Gurkha 5 Door के थोड़े फीचर और कीमत की बात भी कर ली जाए तो ही अच्छा है . इस शानदार गाडी में आपको बहुत ही बड़ा डिस्प्ले मिलेंगा और आप फ़ास्ट मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी मिलेंगा . इसके साथ ही बड़ी बड़ी हेडलाइट और 4 एयर बेग भी मिलेंगे . रात को दूर तक देखने के लिए एल इ डी लाइट भी मिलेंगी और गाना सुनने वालो के लिए बहुत ही बढ़िया म्यूजिक सिस्टम भी मिलेंगा .

चलिए अब बात करते है इसकी कीमत की तो वो भी बहुत ही वाजिब है ये कहा जा रहा है की ये गाडी 16 लाख रुपये में आएँगी जो की बहुत ही वाजिब दाम है . क्योकि थार इससे महंगी मिलती है और उसमे इतने सारे फीचर भी नहीं जितने की इस गाडी में है .अगर इस गाडी की माइलेज की बात करे तो ये एक लीटर में 12 किलोमीटर की एवरेज देती है साथ ही साथ इस गाडी की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर है .

ये भी पढ़ेअब गरीब भी चला सकेंगे थार जैसी गाडी , जबरदस्त लुक में लांच हो सकती है नयी Mahindra Bolero

 

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed