मोबाइल के दाम में मिल रही है Hero A2B मोटरसाइकिल, कीमत भी है बेहद कम और सिंगल चार्ज में चले 70KM

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Hero A2B Cycle : हीरो कंपनी हमेशा से कुछ न कुछ नया करती ही रहती है अब उसने बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल Hero A2B लांच कर दी है, इसको चलाने के बाद आपको स्कूटर चलाने की फीलिंग आएँगी . ये पर्यावरण के लिए भी किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं करती और एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक चल सकती है . इस साइकिल की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा हो रही है क्योकि इसको बड़े से लेकर बुजुर्ग तक सभी चला सकते है .

देखिये इस साइकिल के लेने से आपके दो फायदे होते है पहले तो ये साइकिल बहुत ही ज्यादा हलकी है इसलिए इसको कोई भी चला सकता है, दूसरा ये इलेक्ट्रिक साइकिल है तो इसको चलाने में किसी भी प्रकार की मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है . इसका एक और फायदा ये भी है की ये बेहद ही कम दाम में आपको उपलब्ध हो जाएँगी जिसके कारण आपके पॉकेट पर भी किसी भी प्रकार का भोझ नहीं पड़ेंगा.

Hero A2B Cycle
Hero A2B Cycle

जबरदस्त बैटरी और ज्यादा माइलेज

अब जितने भी इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही है सब में लिथियम की बैटरी डाली जाती है इस बैटरी की सबसे बड़ी खासियत है की ये लम्बी चलती है और ख़राब नहीं होती . Hero A2B साइकिल में भी इसी बैटरी का प्रयोग किया गया है, इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज करने पर ये 60 किलोमीटर तक चल सकती है .

इसमें आधुनिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण ये 7 सेकंड में 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है, सबसे बड़ा फायदा तो इसका तब होता है जब शहर में जाम लगा होता है क्योकि तब ये भीड़ में आसानी से निकल जाती है .

साइकिल का स्टाइलिश डिजाईन और कीमत

अब बात करते है Hero A2B साइकिल के डिजाईन के बारे में पहले तो इसके बड़े बड़े टायर इसको बहुत सुन्दर बनाते है और साथ ही साथ ये बहुत ही बढ़िया और हलके मटेरियल से बनाई गयी है . बड़े टायर होने से सड़क पर भी ये जम कर चलती है और किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं करती जिसके कारण ये इको फ्रेंडली साइकिल है .

इस खूबसूरत साइकिल की कीमत 35 हजार के करीब है और ये देश भर के शो रूम पर आपको मिल जाएँगी , अगर आपको ऑनलाइन खरीदना है तो वहा भी ये आपको आसानी से मिल जाएँगी .

About deepak chauhan

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Leave a Comment