Hero Destini 125: पापा की परियो के लिए हौंडा ने उतार दी नयी स्कूटी
हौंडा ने बहुत दिनों बाद पापा की परियो के लिए Hero Destini 125 नयी स्कूटी बाजार में उतार दी है , जो की स्पेशल लडकियों के लिए बनाई गयी है . पहले लडकियों को सबसे ज्यादा पसंद हौंडा एक्टिवा आती थी लेकिन वो थोड़ी से भारी थी जिसके कारण उनको कुछ दिक्कत आती थी . लेकिन अब हौंडा कंपनी ने स्पेशल लडकियों को ध्यान में रख कर ये स्कूटी बनाई है और ये लडकियों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है . इसमें पहले से ज्यादा आधुनिक सुविधाए देखने को मिलेंगी जिसके कारण इसके ऊपर यात्रा करना मजेदार होंगा .
हीरो डेस्टिनी 125 का प्यारा सा डिजाईन
हीरो कंपनी ने जो नयी स्कूटी बाजार में उतारी है वो बेहद ही खूबसूरत है जो की लडकियों की पर्सनालिटी में चार चाँद लगाएंगी , जब से सड़क पर चलती है तो बेहद ही आकर्षक लगती है . इसके चिकनी बॉडी और मुड़ा हुआ स्टाइल बेहद ही प्यारा लगता है , इसके अलावा स्कूटी में बहुत ही ज्यादा स्पेस है जिस से आप इसमें बहुत सा सामान रख सकते है . इसकी बॉडी ऐसी बनाई गयी है जिसके कारण ये स्कूटी लम्बे समय तक चलने वाली है और आपके पैसे भी बचाने वाली है .
हीरो डेस्टिनी 125 का जबरदस्त इंजन
अब बात करते है इसके शक्तिशाली इंजन की तो दोस्तों आपको बता दे की इसमें 124 सी सी का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है जो इसके प्रदर्शन को अच्छा बनाता है . अगर आप इससे लम्बी दूरी तय करेंगे तो बहुत ही मुश्किल है की ये ख़राब हो, इस लिए आप आँख बंद करके राइड का मजा ले सकते है और आपको कोई भी परेशानी नहीं आने वाली .
हीरो डेस्टिनी 125 के फीचर्स और कीमत
अब बात करते है Hero Destini 125 के फीचर्स की तो आपको बता दे की इसकी सीट बहुत ही गदेदार है जिसके कारण आपको इस पर बेठ कर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी . साथ में इसमें स्पेस भी बहुत ज्यादा दिया गया है जिसके कारण आप इसमें बहुत सा समान रख सकते है जैसे की सब्जिया या फिर किताबे और पानी की बोतल वगेरा .
कीमत के मामले में भी ये गाडी बहुत ही ज्यादा किफायती है क्योकि आपको शो रूम प्राइस में ये गाडी 82 हजार की पड़ने वाली है जो की आपके जेब पर भारी नहीं पड़ेंगी . क्योकि दूसरी कंपनी की गाडी बहुत ही ज्यादा महंगी आती है और एक लाख से कम तो कोई भी नहीं मिलने वाली है . कंपनी का कहना है की ये गाडी एक लीटर में 50 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है जो की बहुत ही अच्छा है .
ये भी देखे : KTM 390 Adventure : गरीबो की बल्ले बल्ले करने आ गयी दमदार और नए फीचर्स के साथ के टी एम की बाइक