हीरो की मोटर साइकिल चलाने वालो के लिए अब खुसखबरी की बात है क्योकि कंपनी ने अपनी Hero Electric Splendor मोटर साइकिल लांच कर दी है . ये ऐसी मोटर साइकिल है जिसकी माइलेज इतनी है की गरीब लोगो को पेट्रोल की टेंशन लेने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ेंगी . जो लोग ये सोच कर गाडी नहीं लेते की पेट्रोल का खर्च कैसे उठाएंगे उनके लिए ही ये मोटर साइकिल है . तो चलिए जानते है की हीरो की इस मोटर साइकिल की स्पीड और माइलेज कितनी है .
Hero Electric Splendor की कितनी है माइलेज और खुबिया
चलिए दोस्तों अब आपसे बात करते है की ये मोटर साइकिल कितनी माइलेज देती है तो आपको बता दे की एक बार चार्ज करने पर 220 किलोमीटर चल जाती है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर है . इस मोटर साइकिल का डिजाईन युवाओ की पसंद के हिसाब से बहुत ही अच्छा बनाया गया है और ये लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है .
इस मोटर साइकिल में बैटरी भी बहुत ज्यादा शक्तिशाली दी गयी है और ये लिथियम की बनी हुई है , इसकी बट्टर 4 kwh की है और इस गाडी का वजन तक़रीबन 115 किलोग्राम है .इस गाडी में मोटर भी 3000W की है और ये BLDC टेक्नोलॉजी से लेस है जिसके कारण ये मोटर साइकिल को तेज गति प्रदान करती है .
मोटर साइकिल की कीमत
हीरो कंपनी की Hero Electric Splendor की इस मोटर साइकिल में इतनी शक्तिशाली मोटर लगी हुई है की ये सिर्फ 10 सेकंड में ही 40 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकती है . इसके आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक है जो की किसी भी माहोल में एक दम लग सकते है और गाडी का बैलेंस भी आराम से बन सकता है .
आज के महंगाई के दौर में लोग मोटर साइकिल कम ले रहे है क्योकि पहले जो मोटर साइकिल 35 से 40 हजार की आती थी आज वो टैक्स लगने के कारण 1 लाख से ऊपर की आती है . साथ ही साथ इतनी महंगी मोटर साइकिल लो और साथ में पेट्रोल पर पैसे खर्च करो जो की महंगा है . लेकिन हीरो की ये इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल आपकी सब समस्याओ को ख़तम करने के लिए आई है, इसकी कीमत कोमप्न्य ने 1.50 लाख तो रखी है लेकिन इस पर खर्चा बहुत कम है क्योकि ये बिजली से चलेंगी ना की पेट्रोल से .