जवान लडको के लिए मार्किट में आ गयी धांसू Hero HF Deluxe बाइक , हो जाएँगी लडकिया फ़िदा
अगर भारत की सडको पर किसी ने अपना सिक्का मनवाया है तो एक ही मोटर साइकिल कंपनी है और उसका नाम है हीरो अब उन्होंने अपनी नयी मोटर साइकिल Hero HF Deluxe बाजार में उतार दी है . जब से बाइक लांच हुई है तब से लोगो के बीच लोकप्रिय हो गयी है और सबसे ज्यादा युवा लडको के बीच में . हीरो कंपनी ने इसमें पहले से भी ज्यादा फीचर जोड़ दिए है जिसके कारण ये अब दूसरी महंगी बाइक को टक्कर दे रही है . तो चलिए आज जानते है की इस नयी मोटर साइकिल में क्या फीचर है और क्या कीमत है .
Hero HF Deluxe का बढ़िया डिजाईन और इंजन
हीरो ने जब भी कोई मोटर साइकिल बाजार में उतारी है वो आम आदमी को ध्यान में रखकर उतारी है , और अबकी बार इनकी मोटर साइकिल जरा हट के नजर आ रही है . अब ये नयी बाइक बहुत सारे अलग अलग रंगों में बाजार में आ गयी है यानी की पहले से भी ज्यादा चॉइस आपको मिलेंगी , अब इसकी लाइट ऐसी रखी गयी है जो इसको अलग ही लुक देंगी और स्टाइलिश बनाएंगी .
अब अगर हम इंजन की बात करे तो जो इसमें इंजन दिया गया है वो कम तेल खाने वाला और पावरफुल इंजन दिया गया है , इसमें जो इंजन दिया गया है वो 8 बी एच पि की पॉवर और 8.5 की टार्क पैदा करता है . जो इसका इंजन है वो अच्छा है और बेह्टर माइलेज देने वाला है कंपनी के टेस्ट के अनुसार ये गाडी 1 लीटर में 85 किलोमीटर की एवरेज देता है .
हीरो डीलक्स बाइक के फीचर्स और कीमत
हीरो की Hero HF Deluxe में अब पहले से भी ज्यादा फीचर देखने को मिलेंगे , इसका हैंडल इस तरह का दिया गया है की जो आपको बहुत ही आसान लगेगा . साथ में इस बाइक की सीट भी बहुत आरामदायक बनाई है ताकि लम्बी दुरी की यात्रा के दौरान आपको थकान ना हो ,इसमें जो टायर दिए गए है वो भी ट्यूब लेस है जिससे आपको पेंचेर होने पर भी मुश्किल का सामना ना करना पड़े . बाइक की ब्रेक भी बहुत अच्छी दी गयी है जिसके कारण आपको एक दम ब्रेक लगाने पर झटका ना लगे .
अब करते है इस बाइक की कीमत की बात तो ये भी बहुत कम रखी गयी है कंपनी के अनुसार ये आपको 56 हजार से लेकर 69 हजार तक मिलेंगी . यानी की मिडल क्लास वाले भी इस बाइक को आसानी से ले सकते है और उनकी जेब पर किसी भी प्रकार का भोझ नहीं पड़ेंगा .
ये भी पढ़े : मिडिल क्लास वालों के लिए शानदार डील सिर्फ ₹1600 में घर ले आए Tunwal Mini Lithino इलेक्ट्रिक स्कूटर