खूबसूरत लड़कियों की नींद उड़ाने के लिए आ गई Honda NX400 मोटरसाइकिल, कीमत भी है बेहद कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda NX400 : आजकल भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल के मामले में कंपटीशन बहुत ज्यादा आ चुका है, इसलिए होंडा ने अपने चर्चित मोटरसाइकिल NX400 बाजार में उतार दी है. यह मोटरसाइकिल उन लोगों के खास पसंद है जो की लंबी दूरी नापने का शौक रखते हैं. इस मोटरसाइकिल की बनावट इतनी ज्यादा खूबसूरत है की लड़कियां इन पर अपना दिल दे बैठे हैं, अगर आपने भी यह मोटरसाइकिल अपने घर ले आई तो आपकी भी कई गर्लफ्रेंड बन जाएंगे.

Honda NX400
Honda NX400

NX400 मैं है दमदार इंजन

होंडा कि इस NX400 में बहुत ही जबरदस्त इंजन दिया गया है जो की 399 सीसी का इंजन है यह इंजन 45.4 एचपी की पावर और 38 एन एम की पावर जनरेट करता है. इस गाड़ी के जो गियर बॉक्स है वह काफी ज्यादा नरम और सहूलियत से भरा हुआ है, अगर हम इस गाड़ी के टॉप स्पीड की बात करें तो यह 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक चल सकती है.

यह भी देखेंयह तो गजब हो गया Bajaj Chetak 2903 सिर्फ 3022 में, 4 घंटे में फूल हो जाएगा चार्ज

इस गाड़ी का डिजाइन भी बहुत ज्यादा खूबसूरत है जो एडवेंचर के शौकीन है उनके लिए यह बेस्ट मोटरसाइकिल है. इसके जो फ्रंट के टायर है वह 19 इंच के हैं और रियल अलॉय व्हील्स 17 इंच के दिए गए हैं. जिसके कारण यह मोटरसाइकिल सड़क पर अपनी मजबूत पकड़ बनकर चलती है.

NX400 की कीमत और एडवांस फीचर

अगर हम Honda NX400 की सड़क पर चलने की खासियत को देखें तो यह अच्छी और खराब दोनों सड़कों पर बहुत आराम से चल सकती है. इस बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी भी दी गई है और जो डिस्प्ले है वह भी काफी ज्यादा बड़ा है, रात के लिए इसमें एलईडी लाइट सिस्टम दिया गया है जिससे आपको अंधेरे में भी साफ दिखाई देगा.

इसका जो ब्रेक सिस्टम है वह भी ड्यूल चैनल वाला है जिसके कारण आप एकदम ब्रेक लगाने पर भी अपना बैलेंस बनाकर मोटरसाइकिल रख सकती है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो जापान में इसकी कीमत 5 लाख के करीब है लेकिन यह अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है तभी इसकी कीमत का पता चलेगा.

यह भी देखेंनए साल का बड़ा धमाका अब रॉयल एनफील्ड 350 के ऊपर बड़ी छूट मिल रही है

About deepak chauhan