मार्किट में आ गयी नयी Hyundai Creta Electric एस यु वी, न पेट्रोल की टेंशन ना महंगाई की

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

वैसे तो लोग क्रेटा गाडी को बहुत ज्यादा पसंद करते है क्योकि ये बहुत बढिया दिखती है लेकिन अब कंपनी ने Hyundai Creta Electric एस यु वी मार्किट में लांच कर दी है . पहले लोगो की शिकायत थी की ये पेट्रोल या डीजल ज्यादा खाती है लेकिन अब उनकी ये टेंशन हमेशा के लिए ख़तम हो गयी है . क्योकि एक बार चार्ज करने पर ये आपको बहुत ही बढ़िया माइलेज दे देंगी और साथ ही साथ आपको इसमें बहुतसे नए फीचर भी मिलेंगे . तो चलिए जानते है की इस नयी एस यु वी में आपको क्या कुछ मिलेंगा .

Hyundai Creta Electric की क्या रेंज है

अब आपके दिमाग में ये प्रशन होंगा की ये इलेक्ट्रिक कार की कितनी रेंज है तो आपको बता दे की ये गाडी दो बैटरी में आती है . पहली तो 42 kwh की है जिसमे आपको 390 किलोमीटर की रेंज मिलेंगी और दूसरी 51.4 kwh में जो की 473 किलोमीटर की रेंज में आयंगी ये दोनों ही बैटरी काफी जानदार है .यानी की एक बार चार्ज करने पर आप इतनी दूरी तक आसानी से जा सकते है .

creta
creta

क्या खासियत है इस नयी गाडी की और कीमत कितनी रहेंगी

चलिए अब आपको बतायेंगे Hyundai Creta Electric की इस गाडी की कुछ खासियत को इसको दूसरी इलेक्ट्रिक गाडी से अलग करती है .

  • ये गाडी अब हुंडई की सबसे सस्ती और पहली इलेक्ट्रिक गाडी साबित होने वाली है
  • नयी इलेक्ट्रिक गाडी एक वैरिएंट में नहीं आएँगी बल्कि मार्किट में 4 वैरिएंट में आएँगी .
  • सबसे बड़ी बात है की ये दो बैटरी में आएँगी जिसकी अलग अलग रेंज आपको मिलेंगी .
  • इसमें आपको बहुत ही सुन्दर 10 इंच का डिस्प्ले मिलेंगा साथ ही साथ सनरूफ की भी सुविधा भी मिलेंगी .

जो इस गाडी के फेन है उनको बता दे की ये गाडी 17 जनवरी 2025 को लांच होने वाली है , और इसकी कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होंगी जो की काफी बजट में है .

अगर आप ये गाडी खरीदना चाहते है तो आपको जानकर ख़ुशी होगी की कंपनी ने अपनी इस नयी इलेक्ट्रिक गाडी के लिए बुकिंग करनी शुरू कर दी है, अगर आप बुक करवाएंगे अभी तो आपको एक या दो महीने का इंतजार करना पड़ेंगा . इस गाडी का मुकाबला दूसरी कंपनी की इलेक्ट्रिक गाडियों से लेकिन हमे उम्मीद है की उन सबसे बेहतर गाडी साबित होने वाली है .

About deepak chauhan

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Leave a Comment