आज के समय में भारत में एक से एक कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर मोजूद है लेकिन अब अम्बानी जल्दी ही Jio Electric Scooter लांच करने जा रहे है . जैसे उन्होंने घर घर मोबाइल पहुचाया था उनका सपना है की घर घर स्कूटर हो, ये स्कूटर गरीबो के लिए लांच हो रहा ताकि उनको कम दाम में अच्छा साधन उपलब्ध हो जाए . ये कहा जा रहा है की ये स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक चल जायेंगा जिसके कारण लोगो के पैसे की बचत होगी .
जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स
अगर इस स्कूटर की बात करे तो कंपनी इसको बहुत आधुनिक बनाने की सोच रही है इसलिए इसमें सब कुछ डिजिटल रखा गया है यानी की स्पीड वाला मीटर भी डिजिटल ही मिलेंगा . यही नहीं इसमें आपको डिजिटल आडो मीटर मिलेंगा साथ ही बहुत शानदार LED लाइट भी इसमें आपको मिल जाएँगी .टायर भी आपको बिना ट्यूब के मिलेंगे ताकि पंचर की दिक्कत ही ना रहे . मोबाइल चार्ज करने के लिए आपको चार्जिंग पॉइंट भी मिल जायेंगे और ब्लूटूथ कनेक्ट करने का आप्शन भी स्कूटर में रखा गया है .
इसमें जो बैटरी इस्तेमाल की जाएँगी वो भी लिथियम की बैटरी होगी ये वो बैटरी है जिसकी उम्र काफ ज्यादा होती है और ये जल्दी से ख़राब भी नहीं होती है . ये भी बताया जा रहा है की ये एक बार चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर तक चल पायेंग और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर तक हो सकती है .
कब होंगा लांच और क्या होंगा रेट
अब बात करे Jio Electric Scooter कब लांच होंगा तो आपको बता दे की अभी इसकी कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है फिर भी ये कहा जा रहा है की ये अप्रैल 2025 तक मार्किट में आ सकता है . इसकी कीमत के बारे में भी अभी नहीं बताया गया है क्योकि एक बार लांच हो जाये तभी इसके रेट के बारे में पता चल पायेंग . लेकिन इतनी बात पक्की है की जब भी ये आयेंगा इसका रेट कम ही होंगा क्योकि अम्बानी ने अपनी जो भी चीज़ बाजार में उतारी है वो वाजिब दामो में ही उतारी है ..