KTM 390 Adventure: स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट में अगर कोई कंपनी सबसे आगे है तो वह है KTM। इस कंपनी की बाइक्स अन्य बाइक्स के मुकाबले कुछ अलग होती हैं। हाल में कंपनी ने अपनी दो नई बाइक्स की जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार, 2025 के जनवरी में वह अपनी दो एडवेंचर बाइक्स लॉन्च करने जा रही है। इन बाइक्स को 390 Adventure S और 390 Enduro R नाम दिया गया है।
आइए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में विस्तार से और यह बाइक्स भारत में कब तक आ जाएंगी, इसकी जानकारी भी इस आर्टिकल में दी जाएगी। इसे अंत तक जरूर पढ़ें।
KTM 390 रेंज का एडवेंचर शुरू
जनवरी में अपने दो मॉडल एक साथ लॉन्च करने वाली KTM ने अपनी 390 सीरीज को और आगे बढ़ाया है। अब आने वाली इन दो बाइक्स को भी इस रेंज में शामिल किया गया है। यह अपने आप में बेहतरीन और खास है।
दोनों बाइक्स को ऑफ-रोडिंग और ऑन-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इन बाइक्स में ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इन्हें अन्य बाइक्स से काफी अलग बनाते हैं। रोड पर चलने का आनंद देने के लिए KTM की बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
लॉन्च होने वाली KTM बाइक्स के फीचर्स
जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली KTM की ये दोनों बाइक्स, KTM 390 Adventure S और KTM 390 Enduro R, के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं:
- KTM 390 Adventure S के फीचर्स:
- 373cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन।
- TFT डिस्प्ले के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी।
- 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर व्हील।
- ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)।
- हल्का फ्रेम, लंबी सस्पेंशन यात्रा।
- LED लाइटिंग सिस्टम।
- KTM 390 Enduro R के फीचर्स:
- 373cc का पावरफुल इंजन।
- एडवांस्ड ऑफ-रोडिंग सस्पेंशन।
- 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर व्हील।
- मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल।
- मजबूत और हल्की बॉडी।
- लंबी बैटरी और इंजन जीवनकाल।
प्री-बुकिंग कर सकते हैं
कंपनी ने प्री-बुकिंग के लिए नोटिफिकेशन लॉन्च कर दिया है। जबरदस्त उत्साह के साथ लोग अपनी ड्रीम बाइक्स बुक कर रहे हैं। अगर भारत की बात करें, तो 2025 में फरवरी तक इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। आप भी अपनी KTM ड्रीम बाइक खरीद सकते हैं। ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही सही और उपयोगी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें और हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करें।