गरीबो के लिए आ गयी सबसे सस्ती दमदार स्कूटी , 100 किलोमीटर की रेंज के साथ कीमत भी कम
Lectrix LXS : आज के समय में जब हर चीज़ के दाम बड रहे है तो सब सस्ती चीज़ लेने की तरफ ज्यादा जाते है ऐसे में एक नयी स्कूटी बाजार में आ गयी है और उसका नाम है लेक्ट्रिक्स एल एक्स एस . ये स्कूटी दिखने में जितने शानदार है कीमत भी उससे ज्यादा कम है और इस स्कूटी ने मार्किट में आते ही धूम मचा दी है . इस स्कूटी में आपको सभी आधुनिक फीचर में भी मिल जायेंगे चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से .

क्या है इसकी टॉप स्पीड और इंजन
ये न सोचिये की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसमें क्या पॉवर होगी आपको बता दे की इस स्कूटी की टॉप रेंज 50 किलोमीटर है और ये 7 सेकंड में ही टॉप स्पीड को पकड़ लेती है . इसमें जो आपको बैटरी मिलेंगी वो 2.3 kwh पॉवर की बैटरी मिलेंगी और इसको चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज होने पर ये 90 किलोमीटर तक चल सकती है .
स्कूटी की कीमत और फीचर्स
सबसे पहले बात करते है स्कूटी के फीचर के बारे में तो आपको बता दे की इसमें एक तो आपको फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलता है दूसरा इसमें आपको स्पीडोमीटर भी मिलेंगा . साथ ही आपको मोबाइल एप्प और ब्लू टूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेंगी यही नहीं आप अपने फ़ोन को इसमें चार्ज कर सकते है . इसमें ऐसा सिस्टम दिया गया है जिसके कारण आपकी स्कूटी अगर कोई चोरी कर रहा है तो आपको ये अलार्म द्वारा बता देंगी और लो बैटरी का भी इसमें आपको आसानी से पता चल सकता है .
एक और इसमें मजेदार बात ये है की ये स्कूटी 6 कलर्स में आती है आपको जो भी रंग पसंद हो आप चुन सकते है दूसरा इसकी कीमत 55 हजार से शुरू होती है और जैसे जैसे फीचर बड़ते जायेंगे कीमत भी बडती जाएँगी . लेकिन जो ये कीमत हमने आपको बताई है ये शो रूम प्राइस पर है ना की ओन रोड प्राइस पर .