इस समय मार्किट में एस यु वी गाडियों का बहुत ज्यादा क्रेज़ चल रहा है और लोग सबसे ज्यादा इन गाडियों की तरफ आकर्षित हो रहे है . लेकिन इन गाडियों में जिस गाडी ने सबकी मार्किट फ़ैल कर दी है वो गाडी है Maruti Suzuki Brezza जो की नंबर एक पोजीशन पर आ चुकी है . आपको जानकार हैरानी होगी की इस कंपनी की ये गाडी पिछले साल 17 हजार यूनिट बेच कर नंबर एक पर रही है . लेकिन उस से पहले इस गाडी ने ज्यादा सेल नहीं की थी लेकिन कुछ ऐसे कारण रहे जिसके कारण ये नंबर एक पर आ गयी .
चलिए जानते है कोनसी गाडी किस पोजीशन पर रही
Model Unit
Maruti suzuki brezza 17300
Tata Punch 15000
Tata Nexon 13500
Maruti Suzuki Fronx 10700
Hyundai Venue 10200
Mahindra Thar 7600
Kia Sonet 3300
आपको तो बता ही दिया की पहले नंबर पर बरेजा गाडी रही और दुसरे नंबर का स्थान जिसने हासिल किया वो गाडी है टाटा पंच इस गाडी की 15 हजार से भी ऊपर यूनिट सेल हुई है . लेकिन जैसे की टाटा नेक्सोन को लोग अच्छी गाडी बता रहे थे उस हिसाब से टाटा नेक्सोन की बहुत कम सेल रही है और ये ज्यादा यूनिट नहीं बेच पाई है . सबसे आखरी स्थान जिस गाडी को मिला वो गाडी है कीया सोनेट गाडी है जिसने की 3 हजार से ऊपर गाडिया सेल की है .